Railway Stocks: बजट से पहले फुल स्पीड में रेलवे स्टॉक्स; IRFC, RVNL, जुपिटर वैगन्स के शेयर 7% तक उछले

Budget Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 1 फरवरी को बजट पेश होने से ठीक पहले जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में कई रेलवे स्टॉक्स 7% तक चढ़ गए। वित्त मंत्री आज संसद में बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है

अपडेटेड Feb 01, 2025 पर 11:12 AM
Story continues below Advertisement
Budget Railway Stocks: बजट 2025-26 में रेलवे के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर 20% बढ़ने का अनुमान है

Budget Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आज 1 फरवरी को बजट पेश होने से ठीक पहले जबरदस्त तेजी देखी गई। शुरुआती कारोबार में कई रेलवे स्टॉक्स 7% तक चढ़ गए। वित्त मंत्री आज संसद में बजट 2025-26 पेश करने वाली हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि सरकार इस बजट में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान कर सकती है।

जुपिटर वैगन्स (JWL), टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, BEML, RITES, रेल विकास निगम (RVNL), IRCON इंटरनेशनल, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC), टेक्समेको रेल एंड इंजीनियरिंग, रेटगैन ट्रैवल टेक्नोलॉजीज और रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जैसे शेयर आज कारोबार के दौरान 3% से लेकर 7% तक बढ़ गए। इसके मुकाबले BSE सेंसेक्स सुबह 10.50 बजे के करीब, 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 77,720.84 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार की खास नजर

बजट से ठीक पहले 31 जनवरी को पेश हुए इकोनॉमिक सर्वे में सरकार ने बताया कि जिन 3 सेक्टर को सबसे अधिक कैपिटल एक्सपेंडिचर आवंटित किया गया है, उनमें पोर्ट्स और शिपिंग, सिविल एविएशन और रेलवे शामिल हैं। नवंबर 2024 तक, इन सेक्टरों ने अपने बजट का क्रमशः 76%, 69% और 67% खर्च कर लिया था। लोकसभा चुनाव के बाद, जुलाई-नवंबर की अवधि में रेलवे में निवेश की गति और अधिक बढ़ गई।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजट 2025-26 में रेलवे के लिए कैपिटल एक्सपेंडिचर 20 फीसदी बढ़ सकता है। इससे FY26 में कुल रेलवे कैपेक्स ₹3 लाख करोड़ से अधिक हो सकता है, जो कि FY25 में आवंटित ₹2.65 लाख करोड़ की राशि से अधिक होगा। भारतीय रेलवे के अनुमानों के अनुसार, FY25 में अब तक आवंटित राशि का लगभग 80% खर्च किया जा चुका है, और बाकी राशि मार्च तक खर्च होने की उम्मीद है।

कवच के विस्तार के लिए 12000 करोड़ रुपए का आवंटन संभव

सूत्रों के मुताबिक बजट में यात्रियों की सुरक्षा पर फोकस बढ़ेगा। रेलवे में कवच विस्तार को रफ्तार मिल सकती है। कवच के विस्तार के लिए 12000 करोड़ रुपए का आवंटन संभव है। इस बार के बजट में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने और यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने पर ज्यादा फोकस रहने वाला है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे मंत्रालय कवच 4.0 पर तेजी से काम कर रहा है।

नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने का हो सकता है ऐलान

सरकार शताब्दी जैसी शॉर्ट डिस्टेंस ट्रेनों को वंदे भारत से रिप्लेस करने पर फोकस कर रही है। इसी योजना के तहत बजट में नई वंदे भारत ट्रेनें चलाने का ऐलान हो सकता है। पिछली बार रेलवे के लिए 2 लाख 60 हजार करोड़ रुपए का आवंटन किया गया था। लेकिन इस बार ये आवंटन 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का हो सकता है।

एनालिस्ट्स का मानना है कि आगामी बजट में रेलवे को बड़ा निवेश मिलने से इस सेक्टर में नई संभावनाएं खुल सकती हैं, जिससे रेलवे स्टॉक्स में और उछाल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें- Suzlon Shares: बजट के दिन सुजलॉन का शेयर का बना रॉकेट, चौथे दिन लगा 5% अपर सर्किट, अब कहां तक जाएगा भाव?

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 01, 2025 11:12 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।