Suzlon Energy shares: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में आज 1 फरवरी को बजट के दिन तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयरों ने शुरुआती करोबार में ही अपनी 5% की अपर सर्किट सीमा का छू लिया। यह लगातार चौथा दिन है, जब कंपनी के शेयरों में 5% का अपर सर्किट लगा है। वहीं पिछले 5 दिनों से लगातार सुजलॉन के शेयरों में तेजी जारी है। इन 5 दिनों में इसका भाव 22 फीसदी से भी अधिक बढ़ गया है। सुबह 10 बजे के करीब, सुजलॉन एनर्जी के शेयर एनएसई पर 61.06 रुपये के भाव पर अपर सर्किट सीमा में लॉक थे। कंपनी के शेयरों में आज करीब 260 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील भी देखने को मिली।
मार्गन स्टैनली ने हाल ही में सुजलॉन एनर्जी के शेयर को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी। ब्रोकरेज ने इस रिपोर्ट में सुजलॉन के शेयरों को ओवरवेट की रेटिंग दी और इसका भाव 71 रुपये प्रति शेयर तक जाने का अनुमान जताया। ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी FY26 से विंड एनर्जी इंडस्ट्री में भूमि अधिग्रहण से जुड़ी दिक्कतों के कम होने की उम्मीद कर रही है। इसके अलावा, मध्य प्रदेश और राजस्थान में नए ब्लेड मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स के लिए ₹350-400 करोड़ का निवेश करने की इसने योजना बनाई है। इसके चलते आने वाले दिनों में इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद सुजलॉन के शेयरों के लिए अपनी रेटिंग को ‘होल्ड’ से बढ़ाकर ‘Buy’ कर दिया है। नुवामा ने कहा कि सुजलॉन को अपनी क्षमता 4.5 गीगावॉट तक बढ़ाने से एग्जिक्यूशन में तेजी लाने में मदद मिली है। हालांकि, कुल मिलाकर इंस्टॉलेशन में कमी जारी है। मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में इंस्टॉलेशन 241 मेगावॉट रहा, जो पिछले साल इसी दौरान 618 मेगावॉट रहा था।
नुवामा का कहना है कि सुजलॉन की ऑर्डर बुक 5.5GW तक पहुंच गई है, जिससे आने वाले 24 महीनों तक रेवेन्यू में स्थिरता बने रहेने की उम्मीद है। नुवामा ने सुजलॉन के शेयर को 60 रुपये का टारगेट प्राइस दिया था। हालांकि शेयर ने आज की तेजी के बाद इस टारगेट प्राइस को पार कर लिया है।
सुजलॉन एनर्जी का Q3 रिजल्ट
सुजलॉन एनर्जी ने बताया कि मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 91% बढ़कर 387 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 203 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू भी इस दौरान भी उछाल कर 2,969 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में रहे 1,553 करोड़ रुपये के रेवेन्यू से करीब 91 फीसदी अधिक है।
कंपनी ने बताया कि उसने दिसंबर तिमाही के दौरान रिकॉर्ड 447 मेगावाट की डिलीवरी की। कंपनी के विंड टर्बाइन जनरेटर सेगमेंट में भी जबरदस्त उछाल देखा गया।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।