Get App

Railway Stocks: बजट से पहले जोश में आए रेलवे स्टॉक्स; IRCON, IRFC के शेयर 5% तक उछले

Budget Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी अधिकतर कंपनियों के शेयरों में आज 30 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स जैसे रेलवे शेयर आज 5 फीसदी तक उछल गए। निवेशकों को उम्मीद है कि बजट में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए पिछली बार से अधिक कैपिटल एक्सपेंडिचर का ऐलान हो सकता है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 30, 2025 पर 7:36 PM
Railway Stocks: बजट से पहले जोश में आए रेलवे स्टॉक्स; IRCON, IRFC के शेयर 5% तक उछले
Budget Stocks: बाजार को उम्मीद है कि सरकार बजट में फर्टिलाइजर सेक्टर के लिए सब्सिडी बढ़ा सकती है

Budget Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी अधिकतर कंपनियों के शेयरों में आज 30 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स जैसे रेलवे शेयर आज 5 फीसदी तक उछल गए। निवेशकों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए पिछली बार से अधिक कैपिटल एक्सपेंडिचर का ऐलान कर सकती है, जिससे इस सेक्टर को मजबूती मिलेगी।

इसके अलावा कई रेलवे शेयरों में हाल में ही इनके ऑलटाइम हाई से काफी तेज गिरावट देखने को मिली है, जिसके चलते भी इन स्टॉक्स की ओर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।

इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर गुरुवार को 4.43 फीसदी बढ़कर 202.70 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं IRFC का शेयर 4.59 फीसदी बढ़कर 148.23 रुपये के भाव पर बंद हुए। वहीं रेलटेल कॉरपोरेशन, रेल विकास निगम और आईआरसीटी, RITES के शेयर क्रमश: 2.89%, 2.16%, 2.18% और 2.44% बढ़कर बंद हुए। इसके अलावा BEML, कंटेनर कॉरपोरेशन, टेक्समैको रेल और टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर भी 2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुए।

बजट में रेलवे के लिए क्या होगा खास?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें