Budget Railway Stocks: रेलवे से जुड़ी अधिकतर कंपनियों के शेयरों में आज 30 जनवरी को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL), इरकॉन इंटरनेशनल, रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स जैसे रेलवे शेयर आज 5 फीसदी तक उछल गए। निवेशकों को उम्मीद है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट 2025 में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए पिछली बार से अधिक कैपिटल एक्सपेंडिचर का ऐलान कर सकती है, जिससे इस सेक्टर को मजबूती मिलेगी।