Credit Cards

Rakesh Jhunjhunwala को मई में हुआ ₹1,400 करोड़ का नुकसान, उनके तीन सबसे पसंदीदा शेयरों में आई गिरावट

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला को मई महीने में अब तक अपनी तीन सबसे बड़ी होल्डिंग्स में करीब 1,400 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है

अपडेटेड May 30, 2022 पर 10:34 PM
Story continues below Advertisement
राकेश झुनझुनवाला, शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक

शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में जिन तीन कंपनियों की सबसे बड़ी होल्डिंग है, उसमें उन्हें मई महीने में अब तक करीब 1,400 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है।

AceEquity के जुटाए आंकड़ों के मुताबिक, मार्च तिमाही के अंत में राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी के पास टाइटन कंपनी की कुल 5.05 फीसदी हिस्सेदारी थी। सोमवार को टाइटन का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,98,593 करोड़ रुपये था। ऐसे में टाटा ग्रुप के इस कंपनी में झुनझुनवाला दंपत्ति के हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 10,028.96 करोड़ रुपये आती है, जो अप्रैल महीने के अंत में 11,025 करोड़ रुपये था। इस तरह झुनझुनवाला दंपत्ति के निवेश की वैल्यू मई में करीब 996 करोड़ रुपये घटी है।

यह भी पढ़ें- चौतरफा खरीदारी के बीच सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा भागा, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल


राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में दूसरी सबसे बड़ी होल्डिंग, स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस कंपनी की है। सोमवार को स्टार हेल्थ के शेयर 1.5 फीसदी की तेजी के साथ 673.45 रुपये पर बंद हुए। झुनझुनवाला दंपत्ति के पास मार्च तिमाही के अंत स्टार हेल्थ की 17.51 फीसदी हिस्सेदारी थी। मई महीने में झुनझुनवाला दंपत्ति के हिस्सेदारी की वैल्यू 381 करोड़ रुपये घटकर 6,786.62 करोड़ रुपये पर आ गई, जो अप्रैल महीने के अंत में 7,167.54 करोड़ रुपये था।

रेखा झुनझुनवाला के पास मेट्रो ब्रांड्स की 14.43 फीसदी हिस्सेदारी है। सोमवार के बाजार भाव के मुताबिक कंपनी में उनकी हिस्सेदारी की वैल्यू करीब 2,191.64 करोड़ रुपये थी, जबकि अप्रैल महीने के अतं में यह 2,238.26 करोड़ रुपये था। इस तरह मई महीने में इस कंपनी में उनके निवेश की वैल्यू करीब 47 करोड़ रुपये घटी है।

अगर तीनों कंपनियों में झुनझुनवाला दंपत्ति की हिस्सेदारी वैल्यू में आई कमी को जोड़े तो मई महीने में उन्हें अब तक कुल करीब 1,424 करोड़ रुपये (996+381+47) का नुकसान हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।