Credit Cards

Taking Stock:चौतरफा खरीदारी के बीच सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा भागा, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

टेक्निकल नजरिए से देखें तो पिछले 3 दिनों में निफ्टी में करीब 800 अंकों की तेजी आई और इसने 16,400 की बड़ी बाधा को पार कर लिया है जो काफी अच्छी खबर है

अपडेटेड May 30, 2022 पर 6:16 PM
Story continues below Advertisement
जब तक निफ्टी 16300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तब तक पॉजिटिव नजरिया रखें और गिरावट में खरीद की रणनीति अपनाएं

पिछले 2 कारोबारी सत्रों से बाजार सेंटीमेंट में आया सुधार आज उफान पकड़ता नजर आया। 30 मई यानी आज के कारोबार में बाजार ने ब्लॉकबस्टर ओपनिंग की और हफ्ते के पहले दिन 2 फीसदी की बढ़त के साथ क्लोजिंग दी है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 1041.08 अंक यानी 1.90 फीसदी की बढ़त के साथ 55,925.74 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 308.95 अंक यानी 1.89 फीसदी की बढ़त के साथ 16,661.40 के स्तर पर बंद हुआ।

Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि घरेलू बाजार में नियर टर्म ट्रेन्ड रिवर्सल देखने को मिल रहा है। बाजार में इस समय वैल्यूएशन काफी अच्छे नजर आ रहे हैं। वही ग्लोबल बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले  हैं। महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत के चलते अमेरिकी बाजारों में कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। महंगाई में आई नरमी, यूएस फेड की आगामी मीटिंग के ट्रेंड सेटिंग में अहम भूमिका निभाएगी। चीन के बाजार से भी अच्छे संकेत आते नजर आए हैं जिससे पूरे एशियाई बाजार के सेटीमेंट में सुधार आया है। विनोद नायर ने आगे कहा कि नियर टर्म में बाजार में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि आरबीआई की पॉलिसी मीट पर बाजार की नजर रहेगी।


मंगलवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि यूएस फेड FOMC की पिछली मीटिंग से साफ है कि अगले कुछ महीनों में ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की और बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। बाजार इस खबर को पचा चुका है। अब यहां से इसमें तेजी आती नजर आ रही है। हालांकि ग्लोबल मंदी का डर और कच्चे तेल की कीमतों में हो सकने वाली बढ़त का डर बना हुआ है। फिर भी निवेशक हाल के भारी बिकवाली के बाद खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।

Zomato के शेयरों में 5 दिनों में दिखा 26% का उछाल, जानिए क्या आगे भी कायम रहेगा जोश?

टेक्निकल नजरिए से देखें तो पिछले 3 दिनों में निफ्टी में करीब 800 अंकों की तेजी आई और इसने 16,400 की बड़ी बाधा को पार कर लिया है जो काफी अच्छी खबर है। ट्रेडर्स के लिए अब 16500 का लेवल ट्रेंड डिसाइडर का काम करेगा। अगर निफ्टी इस लेवल को तोड़कर ऊपर जाता है तो इसमें हमें 16,750-16,800 का लेवल देखने को मिल सकता है। वहीं अगर निफ्टी 16500 के नीचे फिसलता है तो यह फिर हमें 16,440-16,420 की तरफ जाता नजर आ सकता है।

Religare Broking के अजीत मिश्रा का कहना है कि यूएस फेड FOMC की हाल की मीटिंग से मिले नरमी के संकेत से मार्केट सेंटीमेंट सुधरा है। घरेलू मोर्चे पर देखें तो मॉनसून के उम्मीद से पहले पहुंचने की खबर से बाजार सेंटीमेंट में और सुधार आया है। अब बाजार की नजर GDP,PMI और ऑटो सेल जैसे आंकड़ों पर रहेगी। ऐसी में हमारी सलाह होगी कि जब तक निफ्टी 16300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तब तक पॉजिटिव नजरिया रखें और गिरावट में खरीद की रणनीति अपनाएं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।