रामा स्टील के शेयरों में पिछले कुछ कारोबारी दिनों से खरीदारी का जोरदार रुझान दिख रहा है। महज तीन ही कारोबारी दिनों में इसके शेयर 54 फीसदी के करीब उछल गए। स्टील ट्यूब बनाने वाली कंपनी रामा स्टील ट्यूब्स के शेयर 3 सितंबर को 0.19 फीसदी टूटकर BSE पर 10.52 रुपये पर बंद हुए थे और अब यह 16 रुपये के पार है यानी कि महज तीन ही कारोबारी दिन में निवेशकों की पूंजी 54 फीसदी से अधिक बढ़ गई। अभी इसके शेयर BSE पर 16.91 फीसदी के उछाल के साथ 16.25 रुपये के भाव (Rama Steel Tubes Share Price) पर हैं। इंट्रा-डे में यह 18.71 फीसदी उछलकर 16.50 रुपये पर पहुंच गया था।