लिस्टिंग से पहले Raymond Realty को मिला नया बोर्ड, गौतम सिंघानिया चेयरमैन; कब आएगी शेयर बाजार में

Raymond Limited का रियल्टी बिजनेस इस साल 1 मई से इससे अलग हुआ था। कंपनी जुलाई की शुरुआत में शेयर बाजारों में लिस्ट होने की तैयारी में है। रेमंड समूह ने पहले लाइफस्टाइल और फैशन कारोबार को अलग किया था। इसके बाद रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड नामक एक अलग लिस्टेड एंटिटी सामने आई

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 12:27 AM
Story continues below Advertisement
रेमंड, शेयर बाजार में रेमंड रियल्टी की शुरुआत से पहले इसे एक शुद्ध, ब्रांडेड रियल एस्टेट फर्म के रूप में स्थापित करना चाहती है।

रेमंड लिमिटेड की अलग हुई रियल एस्टेट शाखा रेमंड रियल्टी लिमिटेड (RRL) ने नए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को चुना है। RRL बोर्ड में 4 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स- के नरसिम्हा मूर्ति, दीपाली शेठ, आशीष कपाड़िया और भरत खन्ना को अपॉइंट किया गया है। रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर गौतम हरि सिंघानिया, रेमंड रियल्टी के भी चेयरमैन होंगे। वहीं हरमोहन साहनी को मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ बनाया गया है। नेपियन कैपिटल के को-फाउंडर गौतम त्रिवेदी रेमंड रियल्टी के बोर्ड में नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाए गए हैं।

रेमंड रियल्टी लिमिटेड अगले महीने यानि जुलाई की शुरुआत में शेयर बाजारों में लिस्ट होने की तैयारी में है। रेमंड लिमिटेड का रियल्टी बिजनेस इस साल 1 मई से इससे अलग हुआ था। रेमंड, शेयर बाजार में रेमंड रियल्टी की शुरुआत से पहले इसे एक शुद्ध, ब्रांडेड रियल एस्टेट फर्म के रूप में स्थापित करना चाहती है। लिस्टिंग से निवेशकों को मुंबई महानगर क्षेत्र में कंपनी के बढ़ते पोर्टफोलियो में सीधे निवेश की सुविधा मिल सकती है।

शेयरहोल्डर्स के लिए क्या बदलेगा?


रेमंड के बोर्ड ने रेमंड लिमिटेड के पात्र शेयरधारकों को निर्धारित करने के लिए 14 मई 2025 को रिकॉर्ड डेट के तौर पर फिक्स किया था। इन पात्र शेयरहोल्डर्स को रेमंड रियल्टी लिमिटेड के इक्विटी शेयर, अरेंजमेंट स्कीम के हिस्से के रूप में अलॉट किए जाएंगे। स्कीम ऑफ अरेंजमेंट के अनुसार, रेमंड के शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेशियो में शेयर मिलेंगे। इसका मतलब है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास रेमंड के शेयर थे, उन्हें उनके पास मौजूद हर एक शेयर पर रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा।

Titan के शेयर में है 18% तक चढ़ने का दम! मैक्वेरी ने जताई उम्मीद; क्या दिया तर्क और रेटिंग

रेमंड समूह ने पहले लाइफस्टाइल और फैशन कारोबार को अलग किया था। इसके बाद रेमंड लाइफस्टाइल लिमिटेड नामक एक अलग लिस्टेड एंटिटी सामने आई। इस डीमर्जर के हिस्से के रूप में, रेमंड लिमिटेड के शेयरधारकों को उनके पास मौजूद रेमंड के हर 5 शेयरों पर रेमंड लाइफस्टाइल के 4 शेयर मिले।

रेमंड का शेयर हरे निशान में बंद

25 जून को रेमंड लिमिटेड का शेयर 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 601.30 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 4000 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 39 प्रतिशत नीचे आई है। 3 महीनों में शेयर 16 प्रतिशत बढ़ा है। मार्च 2025 के आखिर तक कंपनी में प्रमोटर्स के पास 48.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Ritika Singh

Ritika Singh

First Published: Jun 25, 2025 4:43 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।