Credit Cards

Titan के शेयर में है 14% तक चढ़ने का दम! मैक्वेरी ने जताई उम्मीद; क्या दिया तर्क और रेटिंग

Titan Share Price: मैक्वेरी को अपनी रिसर्च में पता चला है कि भले ही सोने की कीमतों में उछाल है लेकिन इसके बावजूद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में ज्वैलरी की मांग मजबूत रही। जून तिमाही में टाइटन के ज्वैलरी सेगमेंट की बिक्री और EBIT में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दिखेगी

अपडेटेड Jun 26, 2025 पर 1:01 AM
Story continues below Advertisement
Titan Company के शेयरों में 25 जून को बीएसई पर दिन में लगभग 4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।

Titan Company Stock Price: टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के शेयरों में आगे लगभग 14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ऐसी उम्मीद ब्रोकरेज फर्म मैक्वेरी ने जताई है। ब्रोकरेज ने टाइटन के शेयर के लिए 4150 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। यह BSE पर 25 जून को शेयर के बंद भाव से 13.6 प्रतिशत ज्यादा है। रेटिंग 'आउटपरफॉर्म' ही रखी है।

मैक्वेरी को अपनी रिसर्च में पता चला है कि भले ही सोने की कीमतों में उछाल है लेकिन इसके बावजूद वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही यानि अप्रैल-जून में ज्वैलरी की मांग मजबूत रही। हालांकि जून में खरीद में थोड़ी कमी दिखी। मैक्वेरी का मानना है कि जून तिमाही में टाइटन के ज्वैलरी सेगमेंट की बिक्री और EBIT में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की वृद्धि दिखेगी।

ब्रोकरेज ने प्रतिस्पर्धी नई लॉन्चिंग्स और बढ़ती प्रॉफिटेबिलिटी की मदद से वित्त वर्ष 2026 के लिए ज्वैलरी EBIT मार्जिन को 11 प्रतिशत और 11.5 प्रतिशत के बीच बरकरार रखने के टाइटन के विश्वास का भी जिक्र किया। मैक्वेरी ने बताया कि टाइटन की EBIT ग्रोथ पिछले कुछ समय से बिक्री से पिछड़ रही है, लेकिन अब यह ट्रेंड उलट रही है।


3 महीने में Titan शेयर 20 प्रतिशत चढ़ा

टाइटन कंपनी के शेयरों में 25 जून को BSE पर दिन में लगभग 4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। कीमत 3664.05 रुपये के हाई तक चली गई। कारोबार बंद होने पर शेयर 3.6 प्रतिशत बढ़त के साथ 3652.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3.24 लाख करोड़ रुपये हो गया है। शेयर की कीमत 3 महीनों में लगभग 20 प्रतिशत मजबूत हुई है। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 3,866.15 रुपये 30 सितंबर 2024 को देखा गया था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 2,947.55 रुपये 7 अप्रैल 2025 को दर्ज किया गया।

शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला है 11 रुपये का डिविडेंड

टाइटन कंपनी वित्त वर्ष 2025 के लिए शेयरहोल्डर्स को 11 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 8 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भी 11 रुपये प्रति शेयर का ही फाइनल डिविडेंड बांटा था।

ऑल टाइम लो पर Ola Electric के शेयर, IPO प्राइस से 42% टूटा भाव, अब क्या करें निवेशक

मार्च तिमाही में मुनाफा 13% बढ़ा

टाटा ग्रुप की टाइटन कंपनी का जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 13 प्रतिशत बढ़कर 871 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले मुनाफा 771 करोड़ रुपये था। कुल कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर लगभग 19 प्रतिशत बढ़कर 15032 करोड़ रुपये दर्ज की गई। मार्च 2024 तिमाही में इनकम 12653 करोड़ रुपये थी। मार्च 2025 तिमाही में EBIT सालाना आधार पर 23 प्रतिशत की ​बढ़ोतरी के साथ 1,470 करोड़ रुपये हो गया।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।