Raymond Realty Listing: रेमंड ने पिछले साल कपड़े के कारोबार को अलग करके लिस्ट कर दिया था, अब रियल्टी बिजनेस की बारी है। रेमंड ने अपने रियल्टी बिजनेस को 1 मई से अलग कर दिया है, अब इसके लिस्टिंग का इंतजार हो रहा है। मनीकंट्रोल को सूत्र से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक रेमंड रियल्टी के शेयर अगली तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में लिस्ट होंगे और कंपनी का लक्ष्य तो जुलाई ही है। सूत्र के मुताबिक यह बात तो पब्लिक डोमेन में पहले से ही है कि रेमंड रियल्टी के अलग होने के 45-60 दिनों के भीतर इसे लिस्ट कर दिया जाएगा। रेमंड के शेयर अभी बिना रियल्टी बिजनेस के ही ट्रेड हो रहे हैं।