Get App

Stock Market Strategy: डिविडेंड पर RBI बोर्ड की बैठक बाजार के लिए होगी अहम, बैंक निफ्टी में इस समय ट्रेड करना नामुमकिन- अनुज सिंघल

Stock Market Strategy: अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में इस समय रैली में बिकवाली की ट्रेड है। जब तक FIIs ऐसे बेचते रहेंगे, ट्रेंड खराब है। कल हमने जरूर 20 DEMA को बचाया, लेकिन भरोसा नहीं है। कोई भी रैली टिक नहीं पा रही है। निफ्टी जब तक 2-3 दिन डे हाई पर बंद नहीं होता, लॉन्ग लेकर नहीं जाएं

MoneyControl Newsअपडेटेड May 23, 2025 पर 9:50 AM
Stock Market Strategy: डिविडेंड पर RBI बोर्ड की बैठक बाजार के लिए होगी अहम,  बैंक निफ्टी में इस समय ट्रेड करना नामुमकिन- अनुज सिंघल
अनुज सिंघल ने कहा कि बैंक निफ्टी में भी कल का निचला स्तर ठीक 20 DEMA था। पहला सपोर्ट 54,550-54,600 (कल का निचला स्तर, 20 DEMA) पर था।

अनुज सिंघल, मैनेजिंग एडिटर, सीएनबीसी आवाज

Stock Market Strategy: सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल बाजार ने 20 DEMA पर pause लिया या halt? इसका मतलब है कि निफ्टी यहां से 1000 अंक ऊपर या नीचे जा सकता है। इस समय बाजार का टेक्सचर काफी खराब है। FIIs ने बाजार का मूड फिर से खराब किया । डॉलर-रुपये का चार्ट कल चिल्लाकर डाटा बता रहा था। कल FIIs ने कैश और फ्यूचर्स मिलाकर 11,675 करोड़ बेचा। कल कैश में 5,045 Cr, इंडेक्स फ्यूचर्स में `3,169 Cr और स्टॉक फ्यूचर्स में `3,461 Cr की बिकवाली की। दिक्कत ये है कि अचानक बड़े शेयरों ने गिरना शुरू किया है।

बाजार: आज के संकेत

आज का सबसे बड़ा संकेत: डिविडेंड पर RBI बोर्ड की बैठक होगी पिछले साल RBI ने 2.1 लाख करोड़ रुपये डिविडेंड दिया था जिससे बड़ी रैली हुई बजट में 2.56 लाख करोड़ रुपये RBI डिविडेंड अनुमान था। अगर डिविडेंड इससे कहीं बड़ा निकला तो बड़ा पॉजिटिव होगा। कुछ रिपोर्ट्स तो 3-3.5 लाख करोड़ रुपये डिविडेंड की बात भी कर रही हैं। बाजार में सबसे बड़ी उम्मीद सरकारी खर्च में बढ़त की है । पिछले साल बाजार की दिक्कत सरकारी खर्च की कमी थी, लेकिन ये तो आज बाजार बंद होने के बाद आएगा। इसलिए आज बाजार ग्लोबल संकेत, नतीजों और फ्लो पर फोकस करेगा। आज ट्रैक करने के लिए सबसे अहम नतीजा अशोक लेलैंड का होगा। इसके अलावा डॉलर-रुपये पर भी नजर रखें। डॉलर इंडेक्स नीचे है लेकिन रुपए का गिरना खराब है। बड़ा सवाल यही है कि अचानक ये FIIs ने बिकवाली क्यों शुरू की सब कुछ ठीक चल रहा था, फिर सेंटिमेंट में बदलाव क्यों आया?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें