आरबीआई की उन स्मॉल फाइनेंस बैंकों पर करीबी नजर है, जिनका कुल कैपिटल पोजीशन वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले घटा है। मामले से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी है। कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों को आने वाली तिमाहियों में लॉस बर्दाश्त करने और कैपिटल से जुड़ी शर्तें पूरी करने के लिए कहा जा सकता है। एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर मनीकंट्रोल को बताया कि कम से कम 3-4 स्मॉल फाइनेंस बैंकों को अपना कैपिटल पोजीशन बढ़ाने को कहा जा सकता है। दरअसल, इस वित्त वर्ष की शुरुआत से कमजोर एसेट क्वालिटी की वजह से कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों का कैपिटल पोजीशन घटा है।