भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की मीटिंग के नतीजे 6 दिसंबर को आने वाले हैं। ऐसे में निवेशकों की नजर कल RBI के फैसले पर बनी रहेगी। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी की तेजी आई है। आज लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने अक्टूबर की मीटिंग में लगातार 10वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था और इसे 6.50 फीसदी पर ही बरकरार रखा था। हालांकि RBI ने अपने रुख को बदलकर 'न्यूट्रल' कर दिया था। ऐसे में सवाल यह है कि अगर कल रेपो रेट में कटौती नहीं की जाती है तो सेंसेक्स और निफ्टी का क्या होगा?