Get App

Rekha Jhunjhunwala ने बेच दिए इस कंपनी के सभी शेयर, आपके पास है?

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने क्या खरीदा और क्या बेचा। अब सामने आ रहा है कि उन्होंने इजराइल-ईरान की जंग के बीच जब मार्केट ढह गया था और उनके पोर्टफोलियो का शेयर चढ़ गया तो उन्होंने इसका फायदा उठा लिया। क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 14, 2025 पर 7:49 AM
Rekha Jhunjhunwala ने बेच दिए इस कंपनी के सभी शेयर, आपके पास है?
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने ई-गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयरों की भारी ब्लॉक डील की। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में नजारा टेक के सारे शेयर बेच दिए।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने ई-गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयरों की भारी डील की। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में नजारा टेक के सारे शेयर बेच दिए। यह बिकवाली उन्होंने उस दिन किया, जिस दिन इजराइल-ईरान की जंग के चलते पूरे एशियाई मार्केट में हाहाकार मचा हुआ था और उनके पोर्टफोलियो का यह स्टॉक ऊपर भाग रहा था। नजारा टेक के शेयर शुक्रवार को इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.47% उछलकर चार साल के रिकॉर्ड हाई ₹1340.00 पर पहुंचा था। यह 27 जून 2024 को एक साल के निचले स्तर ₹805.20 से 66.42% अपसाइड था। शुक्रवार को बीएसई पर यह 6.49% की बढ़त के साथ ₹1327.85 पर बंद हुआ था।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: किस भाव पर बेचे कितने शेयर?

रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक के सभी शेयर बेच दिए हैं। एक्सचेंजों पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक 13 जून को बीएसई पर उन्होंने ₹1,225.19 के औसत भाव पर 13 लाख शेयर और एनएसई पर ₹1,225.63 के औसत भाव पर 14 लाख शेयर बेचे। इन दोनों बल्क डील्स में 3% से अधिक इक्विटी होल्डिंग की बिक्री से उन्हें करीब ₹334 करोड़ मिले। हालांकि ये शेयर किसने खरीदे, इसका खुलासा नहीं हुआ है।

इस महीने की शुरुआत में भी 2-8 जून के बीच रेखा झुनझुनवाला ने ₹218 करोड़ में नजारा टेक के 17.38 लाख शेयर बेचे थे। इन बिकवाली के चलते जून 2022 में 10% से अधिक होल्डिंग वाले नजारा टेक का वजन उनके पोर्टफोलियो में अब जीरो हो गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें