Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने ई-गेमिंग और ई-स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी नजारा टेक (Nazara Tech) के शेयरों की भारी डील की। उन्होंने अपने पोर्टफोलियो में नजारा टेक के सारे शेयर बेच दिए। यह बिकवाली उन्होंने उस दिन किया, जिस दिन इजराइल-ईरान की जंग के चलते पूरे एशियाई मार्केट में हाहाकार मचा हुआ था और उनके पोर्टफोलियो का यह स्टॉक ऊपर भाग रहा था। नजारा टेक के शेयर शुक्रवार को इंट्रा-डे में बीएसई पर 7.47% उछलकर चार साल के रिकॉर्ड हाई ₹1340.00 पर पहुंचा था। यह 27 जून 2024 को एक साल के निचले स्तर ₹805.20 से 66.42% अपसाइड था। शुक्रवार को बीएसई पर यह 6.49% की बढ़त के साथ ₹1327.85 पर बंद हुआ था।