Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल वाटर ट्रीटमेंट कंपनी वीए टेक वाबग (VA Tech Wabag) इस समय बड़ा धमाल मचा रहे हैं। लगातार दो दिन इसके शेयर नई ऊंचाईयों पर पहुंच गए। शुक्रवार को बीएसई पर यह 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1402.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.14 फीसदी उछलकर 1444.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। पिछले साल 12 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 436.35 रुपये पर था यानी कि 11 महीने में ही यह करीब 231 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। अभी ब्रोकरेजेज को आगे और तेजी का रुझान दिख रहा है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 50 लाख शेयर हैं जो कंपनी की 8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।