Get App

11 महीने में 231% की छलांग, लगातार दो दिन से रिकॉर्ड हाई, Rekha Jhunjhunwala के इस शेयर में अब भी है दम

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Multibagger: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं। उनके पोर्टफोलियो में कई नगीने हैं जिन्होंने निवेशकों की पूंजी में बेतहाशा इजाफा किया है। उनमें से एक शेयर तो ऐसा है जिसने निवेशकों के पैसों को 11 महीने में यह 231 फीसदी उछल गया। लगातार दो दिनों से यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहा। ब्रोकरेजेज भी इस स्टॉक को लेकर काफी बुलिश हैं

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Sep 14, 2024 पर 5:11 PM
11 महीने में 231% की छलांग, लगातार दो दिन से रिकॉर्ड हाई, Rekha Jhunjhunwala के इस शेयर में अब भी है दम
जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास VA Tech Wabag के 50 लाख शेयर हैं जो कंपनी की 8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल वाटर ट्रीटमेंट कंपनी वीए टेक वाबग (VA Tech Wabag) इस समय बड़ा धमाल मचा रहे हैं। लगातार दो दिन इसके शेयर नई ऊंचाईयों पर पहुंच गए। शुक्रवार को बीएसई पर यह 2.12 फीसदी की बढ़त के साथ 1402.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। हालांकि इंट्रा-डे में यह 5.14 फीसदी उछलकर 1444.00 रुपये के भाव तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। पिछले साल 12 अक्टूबर 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 436.35 रुपये पर था यानी कि 11 महीने में ही यह करीब 231 फीसदी उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। अभी ब्रोकरेजेज को आगे और तेजी का रुझान दिख रहा है। जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 50 लाख शेयर हैं जो कंपनी की 8 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

VA Tech Wabag में निवेश का क्या है टारगेट?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज इस स्टॉक को लेकर बुलिश है। ब्रोकरेज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,445 रुपये से बढ़ाकर 1,541 रुपये कर दिया है। वहीं एक्सिस सिक्योरिटीज भी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव है और खरीदारी की रेटिंग के साथ इसकी कवरेज शुरू की है। एक्सिस सिक्योरिटीज ने इसका टारगेट प्राइस 1,700 रुपये पर फिक्स किया है।

ब्रोकरेजेज क्यों हैं बुलिश?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें