Credit Cards

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला ने बेच दिए इन 5 कंपनियों के शेयर, दो में तो 1% से नीचे आई हिस्सेदारी

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: मार्च तिमाही में स्टार निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने पांच कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी कम की है। इसमें से दो तो ऐसे हैं जिसमें उन्होंने अपनी हिस्सेदारी 1% से कम कर दी है। वहीं एक खास बात ये भी है कि जिन दो कंपनियों में रेखा ने अपनी होल्डिंग कम की है, उसमें से एक तो इस साल 15 फीसदी और दूसरा 44 फीसदी ऊपर चढ़ा है

अपडेटेड Apr 29, 2023 पर 8:59 AM
Story continues below Advertisement
दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने कौन-सा शेयर खरीदा और कौन-सा बेचा। आमतौर पर कुछ निवेशक ऐसे भी हैं जो उनकी खरीद-बिक्री के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में भी बदलाव करते हैं।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने कौन-सा शेयर खरीदा और कौन-सा बेचा। आमतौर पर कुछ निवेशक ऐसे भी हैं जो उनकी खरीद-बिक्री के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में भी बदलाव करते हैं। अब कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे सामने आ रहे हैं तो खुलासा हो रहा है कि रेखा ने किन कंपनियों पर भरोसा बढ़ाया है और किस पर कम हुआ है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक अभी तक जिन कंपनियों के रिजल्ट्स आए हैं, उनमें पांच में उन्होंने हिस्सेदारी कम की है जिसमें दो में तो हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे आ गई है। खास बात ये भी है कि इन शेयरों में एक तो इस साल 44 फीसदी तक चढ़ गया है।

Bilcare

फार्मा सेक्टर को पैकेजिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी बिलकेयर में रेखा झुनझुनवाला की दिसंबर 2022 तिमाही में 7.4 फीसदी हिस्सेदारी थी। अब मार्च तिमाही में उन्होंने इसके इतने शेयर बेच दिए कि उनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे आ गए हैं। हालांकि शेयर की बात करें तो बिलकेयर के शेयर इस साल 15 फीसदी चढ़े हैं और फिलहाल बीएसई पर 45.72 रुपये (Bilcare Share Price) पर है।


Dishman Carbogen Amcis

यह एमएनसी फार्मा इंडस्ट्री के लिए एक्टिव इनग्रेडिएंट्स बनाती है। इसके शेयर इस साल अब तक 44 फीसदी चढ़े हैं और फिलहाल बीएसई पर 138.35 रुपये (Dishman Carbogen Amcis Share Price) पर हैं। हालांकि स्टार निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने इसके शेयरों की मार्च तिमाही में तगड़ी बिकवाली की और उनकी होल्डिंग अब कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं दिखती है क्योंकि कंपनियां एक फीसदी से अधिक होल्डिंग का ही खुलासा करती हैं। रेखा झुनझुनवाला की दिसंबर 2022 तिमाही में 1.6% हिस्सेदारी थी।

Edelweiss Financial Services

फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज में रेखा झुनझुनवाला की मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी रह गई। दिसंबर 2022 तिमाही में उनकी इस कंपनी में हिस्सेदारी 1.5 फीसदी थी। शेयरों की बात करें तो एक दिन पहले शुक्रवार 28 अप्रैल को यह बीएसई पर 16.41 फीसदी उछलकर 66.47 रुपये (Edelweiss Financial Services Share Price) पर बंद हुआ था। इस साल यह 4 फीसदी मजबूत हुआ है। रेखा के पास इसके 1.25 करोड़ शेयर हैं जिसकी वैल्यू 82.3 करोड़ रुपये है।

Stock Tips: फटाफट बेच दें ये 5 शेयर, नहीं तो हो जाएगा तगड़ा घाटा, ब्रोकरेज की सलाह

Autoline Industries

यह कंपनी पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए दुनिया भर की कंपनियों को 3 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है। रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.4 फीसदी कम कर दी है और अब उनकी होल्डिंग 4 फीसदी है। उनके पास इसके 15.44 लाख शेयर हैं जिसकी वैल्यू 11.5 करोड़ रुपये है। शेयर भाव की बात करें शुक्रवार को यह 3.40 फीसदी चढ़कर बीएसई पर 74.71 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल यह करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है।

Singer India

सिलाई मशीन, धागे और सूई जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सिंगर इंडिया में रेखा झुनझुनवाला ने अपनी एक फीसदी हिस्सेदारी कम कर ली है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में रेखा की हिस्सेदारी सात फीसदी रह गई है। उनके पास इसके 42.50 लाख इक्विटी शेयर हैं जिसकी वैल्यू 33.1 करोड़ रुपये है। शेयर की बात करें तो शुक्रवार को यह 1.24 फीसदी टूटकर 77.79 रुपये पर बंद हुआ था। यह एक्सचेंजों के एएसएम के लॉन्ग टर्म फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है यानी इसमें उतार-चढ़ाव पर अतिरिक्त निगरानी हो रही है। इस साल यह करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।