Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की निगाहें रहती हैं कि उन्होंने कौन-सा शेयर खरीदा और कौन-सा बेचा। आमतौर पर कुछ निवेशक ऐसे भी हैं जो उनकी खरीद-बिक्री के हिसाब से अपने पोर्टफोलियो में भी बदलाव करते हैं। अब कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजे सामने आ रहे हैं तो खुलासा हो रहा है कि रेखा ने किन कंपनियों पर भरोसा बढ़ाया है और किस पर कम हुआ है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक अभी तक जिन कंपनियों के रिजल्ट्स आए हैं, उनमें पांच में उन्होंने हिस्सेदारी कम की है जिसमें दो में तो हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे आ गई है। खास बात ये भी है कि इन शेयरों में एक तो इस साल 44 फीसदी तक चढ़ गया है।
फार्मा सेक्टर को पैकेजिंग सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी बिलकेयर में रेखा झुनझुनवाला की दिसंबर 2022 तिमाही में 7.4 फीसदी हिस्सेदारी थी। अब मार्च तिमाही में उन्होंने इसके इतने शेयर बेच दिए कि उनकी हिस्सेदारी एक फीसदी से नीचे आ गए हैं। हालांकि शेयर की बात करें तो बिलकेयर के शेयर इस साल 15 फीसदी चढ़े हैं और फिलहाल बीएसई पर 45.72 रुपये (Bilcare Share Price) पर है।
यह एमएनसी फार्मा इंडस्ट्री के लिए एक्टिव इनग्रेडिएंट्स बनाती है। इसके शेयर इस साल अब तक 44 फीसदी चढ़े हैं और फिलहाल बीएसई पर 138.35 रुपये (Dishman Carbogen Amcis Share Price) पर हैं। हालांकि स्टार निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने इसके शेयरों की मार्च तिमाही में तगड़ी बिकवाली की और उनकी होल्डिंग अब कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में नहीं दिखती है क्योंकि कंपनियां एक फीसदी से अधिक होल्डिंग का ही खुलासा करती हैं। रेखा झुनझुनवाला की दिसंबर 2022 तिमाही में 1.6% हिस्सेदारी थी।
फाइनेंशियल सर्विसेज मुहैया कराने वाली कंपनी एडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज में रेखा झुनझुनवाला की मार्च तिमाही में 1.3 फीसदी हिस्सेदारी रह गई। दिसंबर 2022 तिमाही में उनकी इस कंपनी में हिस्सेदारी 1.5 फीसदी थी। शेयरों की बात करें तो एक दिन पहले शुक्रवार 28 अप्रैल को यह बीएसई पर 16.41 फीसदी उछलकर 66.47 रुपये (Edelweiss Financial Services Share Price) पर बंद हुआ था। इस साल यह 4 फीसदी मजबूत हुआ है। रेखा के पास इसके 1.25 करोड़ शेयर हैं जिसकी वैल्यू 82.3 करोड़ रुपये है।
यह कंपनी पैसेंजर और कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए दुनिया भर की कंपनियों को 3 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स की सप्लाई करती है। रेखा झुनझुनवाला ने मार्च तिमाही में इस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.4 फीसदी कम कर दी है और अब उनकी होल्डिंग 4 फीसदी है। उनके पास इसके 15.44 लाख शेयर हैं जिसकी वैल्यू 11.5 करोड़ रुपये है। शेयर भाव की बात करें शुक्रवार को यह 3.40 फीसदी चढ़कर बीएसई पर 74.71 रुपये पर बंद हुआ था। इस साल यह करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है।
सिलाई मशीन, धागे और सूई जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सिंगर इंडिया में रेखा झुनझुनवाला ने अपनी एक फीसदी हिस्सेदारी कम कर ली है। मार्च तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक कंपनी में रेखा की हिस्सेदारी सात फीसदी रह गई है। उनके पास इसके 42.50 लाख इक्विटी शेयर हैं जिसकी वैल्यू 33.1 करोड़ रुपये है। शेयर की बात करें तो शुक्रवार को यह 1.24 फीसदी टूटकर 77.79 रुपये पर बंद हुआ था। यह एक्सचेंजों के एएसएम के लॉन्ग टर्म फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में है यानी इसमें उतार-चढ़ाव पर अतिरिक्त निगरानी हो रही है। इस साल यह करीब 4 फीसदी कमजोर हुआ है।