Stock Tips: आज मार्केट की शानदार तेजी में बीएसई पर लिस्टेड 2,179 शेयर बढ़कर बंद हुए। इसमें से पांच ऐसे स्टॉक्स भी हैं जिसमें से 5 फीसदी से भी अधिक तेजी आई। मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में ये शेयर-नायका (Nykaa), एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (Au Small Finance Bank), बजाज ऑटो (Bajaj Auto), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) चढ़ गए। हालांकि घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक मौजूदा लेवल से ये 13 फीसदी तक फिसल सकते हैं। नीचे इन सभी स्टॉक्स के बारे में बताया जा रहा है कि क्यों ब्रोकरेज ने इनके शेयरों को कम करने की सलाह यानी रिड्यूस रेटिंग दी है।
नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स के लिए ब्रोकरेज ने 110 रुपये के टारगेट प्राइस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। यह आज के बंद भाव से 122.75 रुपये से करीब 10 फीसदी डिस्काउंट पर है। ब्रौकरेज के मुताबिक इसे अपने सेगमेंट में कॉम्पटीशन नहीं मिला जिसके चलते यह सफल हुई लेकिन अब स्थितियां बदल रही है। वहीं इसे ऐड रेवेन्यू से जूझना पड़ सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक इसके लिए नए ग्राहकों को जोड़ना कठिन होता जा रहा है। इन सब वजहों से इसे रिड्यूस रेटिंग दी है।
उम्मीद से कम क्रेडिट कॉस्ट के चलते एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक को जनवरी-मार्च 2023 में रिकॉर्ड तिमाही मुनाफा हुआ। इसका लोन सालाना आधार पर 26 फीसदी की दर से बढ़ गया और डिपॉजिट्स 32 फीसदी की दर से उछला। बैंक तेजी से फ्रेंचाइजी का विस्तार कर रहा है और नए कारोबार में एंट्री कर रही है जिसके चलते इसका मुनाफा मीडियम टर्म में कम हो सकता है। मार्जिन में सुस्ती और कैपिटल एक्सपेंडिचर में बढ़ोतरी के चलते ब्रोकरेज ने इसकी रेड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है। इसके के लिए टारगेट प्राइस 580 रुपये है जो आज के बंद भाव 663.75 रुपये से करीब 13 फीसदी नीचे है।
बेहतर मार्जिन के चलते बजाज ऑटो को मार्च 2023 तिमाही में 1430 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ जो ब्रोकरेज के अनुमान 1320 करोड़ रुपये से काफी ऊपर रहा। मैनेजमेंट ने संकेत दिया है कि निर्यात के लिए अहम बाजारों में मांग कम हो सकती है। डॉलर की उपलब्धता से इसका निर्यात प्रभावित हो सकता है। वहीं घरेलू मार्केट में दोपहिया इंडस्ट्री में मांग सुस्त बनी रह सकती है। इसके अलावा महंगाई के चलते मार्जिन पर दबाव दिख सकता है। ऐसे में ब्रोकरेज को यह स्टॉक महंगा लग रहा है और इसे फिर रिड्यूस रेटिंग दी है। हालांकि टारगेट प्राइस 3857 रुपये से बढ़ाकर 4028 रुपये कर दिया है जो आज के बंद भाव 4429.45 रुपये से 9 फीसदी नीचे है।
भविष्य के लिए अधिक निवेश के चलते मार्च तिमाही में टेक महिंद्रा का EBIT मार्जिन मिस हो गया। यह इसकी कमजोर क्षमता को दिखाता है। टॉप के पांच क्लाइंट से कंपनी को मिलने वाला रेवेन्यू सालाना आधार पर मार्च तिमाही में 20 फीसदी घट गया जो इसके काम पूरा करने के कमजोर तरीके को दिखाता है। फरवरी के मध्य से टेक महिंद्रा ने निफ्टी आईटी से अधिक रिटर्न दिया है क्योंकि नए सीईओ से उम्मीदें काफी हाई हैं। हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि इसका अर्निंग ग्रोथ मोमेंटम कमजोर बना रहेगा क्योंकि डिजिटल क्षमताओं में अधिक निवेश की जरूरत होती है। ऐसे में ब्रोकरेज ने इसे 927 रुपये के टारगेट प्राइस पर रिड्यूस रेटिंग को बरकरार रखा है। यह आज के बंद भाव 1023.75 रुपये से 9 फीसदी से भी अधिक डाउनसाइड है।
सालाना आधार पर 21 फीसदी की मजबूत लोन ग्रोथ, स्टेबल मार्जिन और फीस इनकम में मजबूती के चलते इंडसइंड बैंक को तिमाही आधार पर जनवरी-मार्च 2023 में रिकॉर्ड कमाई हासिल हुई। हालांकि हाई क्रेडिट कॉस्ट और 2.4 फीसदी के बढ़े हुए ग्रॉस स्लिपेज ने चिंता बढ़ाई है। इंडसइंड बैंक ब्रांच विस्तार की स्ट्रैटजी के जरिए डिपॉजिट बढ़ाने पर फोकस कर रहा है। हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि डिपॉजिट से जुड़ी चिंता के माहौल में बैंक को स्ट्रक्चरल चैलेंस से जूझ सकता है। ऐसे में ब्रोकरेज ने बढ़ी हुई क्रेडिट कॉस्ट, हाई ऑपरेटिंग एक्सपेंडिचर के चलते इसे 1025 रुपये के टारगेट प्राइस पर रिड्यूस रेटिंग दी है। यह टारगेट आज के बंद भाव 1152.05 रुपये से 11 फीसदी नीचे है।
(नोट: सभी भाव बीएसई के हैं।)
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।