Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एक ही साल में 286% रिटर्न, चार दिनों से लगातार ऊपर ही भाग रहा शेयर, आपके पास है?

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: स्टॉक मार्केट में अच्छे रिटर्न के लिए सही समय पर एंट्री और सही समय पर एग्जिट का ख्याल रखना होता है और इसमें धैर्य भी रखना होता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि सही स्टॉक चुने जाएं। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक स्टॉक है जिसका कारोबार ऐसा है कि उसकी जरूरत हर शख्स को है। इस शेयर ने एक ही साल में 286% रिटर्न दिया है और चार दिनों से यह लगातार ऊपर ही भाग रहा है

अपडेटेड Oct 15, 2024 पर 8:55 AM
Story continues below Advertisement
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: कंपनी की जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला के पास VA Tech Wabag के 50 लाख शेयर हैं।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर VA Tech Wabag ने निवेशकों के पैसों को एक साल में ही तीन गुना से अधिक बढ़ा दिया। लगातार चार दिन से यह ऊपर चढ़ रहा है और इन चार दिनों में क्लोजिंग बेसिस पर निवेशकों की दौलत 15 फीसदी से अधिक बढ़ चुकी है। सोमवार 14 अक्टूबर को इंट्रा-डे में तो यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। शेयरों की तेजी का फायदा उठाते हुए कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिसके चलते भाव में नरमी आई। हालांकि दिन के आखिरी में भी यह BSE पर 6.78 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 1670.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 8.28 फीसदी उछलकर 1694.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई (VA Tech Wabag Share Price) पर पहुंचा था। पिछले साल 13 अक्टूबर 2023 को यह 438.45 रुपये के भाव पर था यानी कि एक साल में यह 286.36 फीसदी ऊपर चढ़ा है।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio में कितने शेयर हैं VA Tech Wabag के?

कंपनी की जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 50 लाख शेयर हैं। यह कंपनी की 8.04 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। मौजूदा भाव के हिसाब से उनके होल्डिंग की वैल्यू 835.23 करोड़ रुपये है। बाकी शेयरहोल्डर्स की बात करें तो इसमें मोतीलाल ओसवाल स्मॉलकैप फंड और एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड समेत 8 म्यूचुअल फंड्स की 3.95 फीसदी, विदेशी निवेशकों की 11.52 फीसदी, छोटे यानी 2 लाख रुपये से कम के इंडिविजुअल रेजिडेंशियल निवेशकों की 32.43 फीसदी और 2 लाख रुपये से अधिक के रेजिडेंट इंडिविजुअल्स की 18.85 फीसदी हिस्सेदारी है।


कंपनी के बारे में

वाटर ट्रीटमेंट के मामले में वीके टेक दुनिया की बड़ी कंपनियों में शुमार है। इसका कारोबार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि मिडिल ईस्ट, उत्तरी अफ्रीका, केंद्रीय और पूर्वी यूरोप, चीन और दक्षिण पूर्व एशिया में भी फैला हुआ है। इसने 11 हजार करोड़ रुपये का का ऑर्डर बुक बनाए रखा जिसमें 55 फीसदी इंजीनियरिंग, प्रोक्यूरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) और 45 फीसदी ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस के हैं जिससे इसके रेवेन्यू का आउटलुक अच्छा दिख रहा है। जून तिमाही के नतीजे के बाद कंपनी ने कहा था कि जल्द ही इसे और ऑर्डर मिल सकते हैं क्योंकि साफ पानी की मांग बढ़ रही है और इसके अलावा भी वाटर इंफ्रा की भी मांग बढ़ रही है। कंपनी के मैनेजमेंट को सरकार के 'जल जीवन मिशन' से भी अच्छा सपोर्ट मिलने की उम्मीद है।

Nvidia vs Apple: आईफोन कंपनी एपल की बादशाहत खतरे में, एनवीडिया बन जाएगी दुनिया की सबसे वैल्यू वाली कंपनी?

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Oct 15, 2024 8:54 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।