Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर VA Tech Wabag ने निवेशकों के पैसों को एक साल में ही तीन गुना से अधिक बढ़ा दिया। लगातार चार दिन से यह ऊपर चढ़ रहा है और इन चार दिनों में क्लोजिंग बेसिस पर निवेशकों की दौलत 15 फीसदी से अधिक बढ़ चुकी है। सोमवार 14 अक्टूबर को इंट्रा-डे में तो यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। शेयरों की तेजी का फायदा उठाते हुए कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिसके चलते भाव में नरमी आई। हालांकि दिन के आखिरी में भी यह BSE पर 6.78 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 1670.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 8.28 फीसदी उछलकर 1694.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई (VA Tech Wabag Share Price) पर पहुंचा था। पिछले साल 13 अक्टूबर 2023 को यह 438.45 रुपये के भाव पर था यानी कि एक साल में यह 286.36 फीसदी ऊपर चढ़ा है।