Get App

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एक ही साल में 286% रिटर्न, चार दिनों से लगातार ऊपर ही भाग रहा शेयर, आपके पास है?

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: स्टॉक मार्केट में अच्छे रिटर्न के लिए सही समय पर एंट्री और सही समय पर एग्जिट का ख्याल रखना होता है और इसमें धैर्य भी रखना होता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि सही स्टॉक चुने जाएं। रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का एक स्टॉक है जिसका कारोबार ऐसा है कि उसकी जरूरत हर शख्स को है। इस शेयर ने एक ही साल में 286% रिटर्न दिया है और चार दिनों से यह लगातार ऊपर ही भाग रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 15, 2024 पर 8:55 AM
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: एक ही साल में 286% रिटर्न, चार दिनों से लगातार ऊपर ही भाग रहा शेयर, आपके पास है?
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: कंपनी की जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला के पास VA Tech Wabag के 50 लाख शेयर हैं।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल एक शेयर VA Tech Wabag ने निवेशकों के पैसों को एक साल में ही तीन गुना से अधिक बढ़ा दिया। लगातार चार दिन से यह ऊपर चढ़ रहा है और इन चार दिनों में क्लोजिंग बेसिस पर निवेशकों की दौलत 15 फीसदी से अधिक बढ़ चुकी है। सोमवार 14 अक्टूबर को इंट्रा-डे में तो यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया। शेयरों की तेजी का फायदा उठाते हुए कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली की जिसके चलते भाव में नरमी आई। हालांकि दिन के आखिरी में भी यह BSE पर 6.78 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 1670.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में यह 8.28 फीसदी उछलकर 1694.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई (VA Tech Wabag Share Price) पर पहुंचा था। पिछले साल 13 अक्टूबर 2023 को यह 438.45 रुपये के भाव पर था यानी कि एक साल में यह 286.36 फीसदी ऊपर चढ़ा है।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio में कितने शेयर हैं VA Tech Wabag के?

कंपनी की जून 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 50 लाख शेयर हैं। यह कंपनी की 8.04 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। मौजूदा भाव के हिसाब से उनके होल्डिंग की वैल्यू 835.23 करोड़ रुपये है। बाकी शेयरहोल्डर्स की बात करें तो इसमें मोतीलाल ओसवाल स्मॉलकैप फंड और एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड समेत 8 म्यूचुअल फंड्स की 3.95 फीसदी, विदेशी निवेशकों की 11.52 फीसदी, छोटे यानी 2 लाख रुपये से कम के इंडिविजुअल रेजिडेंशियल निवेशकों की 32.43 फीसदी और 2 लाख रुपये से अधिक के रेजिडेंट इंडिविजुअल्स की 18.85 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी के बारे में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें