Reliance Industries Share Price : रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG ब्रांच, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने वैगीज़ लॉन्च करके पेट केयर सेगमेंट में कदम रख दिया है। यह एक नया पेट फ़ूड ब्रांड है जो आसानी से मिलने वाले, साइंस पर आधारित न्यूट्रिशन पर बेस्ड है। कंपनी ने बताया कि उसका फोकस किफ़ायती प्रोडक्ट्स पर है। वैगीज़ पहले दो वेरिएंट लॉन्च कर रही है। ये हैं वैगीज़ और वैगीज़ प्रो, जिनकी कीमत ₹199 प्रति kg और ₹249 प्रति kg है। RCPL ने पहली बार इस्तेमाल करने वालों को बढ़ावा देने के लिए ₹20 की कीमत वाले 100g के ट्रायल पैक भी पेश किए हैं।
