RIL Bonus Issue: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने जा रही है। कंपनी ने इसके लिए आज 16 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट की घोषणा कर दी है। RIL ने बोनस इश्यू के लिए 28 अक्टूबर 2024 को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है। कंपनी ने 5 सितंबर को अपने शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयर का तोहफा देने की घोषणा की थी। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 0.75 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 2708 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।