Get App

Gainers & Losers: सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग के बीच आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Gainers & Losers: Paytm का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल फिनटेक कंपनी को पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज (PPSL) में डाउनस्ट्रीम निवेश के लिए मंजूरी मिल गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 5:40 PM
Gainers & Losers: सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग के बीच आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन
Gainers & Losers:सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी लगातार 11वें दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा।

Gainers & Losers:सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी लगातार 11वें दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Reliance Industries, Britannia Industries और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Grasim Industries, M&M, Eicher Motors, Hindalco, Adani Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहा। अंत में सेंसेक्स 349.05 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 82,134.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 25151.95 के स्तर पर बंद हुआ।

आज इन शेयरों में दिखा सबसे ज्यादा एक्शन

Reliance Industries | CMP Rs 3,043 | आज यह शेयर 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड 5 सितंबर को होने वाली बैठक में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने पर विचार करेगा। साल 2017 के बाद से यह पहला मौका है, जब रिलायंस इंडस्ट्रीज बोनस शेयर जारी करने जा रही है। उस समय भी कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे।

JM Financial | CMP Rs 106.90 | हाई वॉल्यूम के कारण आज इस स्टॉक में 5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। आज दिन में अब तक बीएसई और एनएसई पर कंपनी के करीब पांच करोड़ शेयरों का कारोबार हुआ, जबकि एक महीने में औसतन 69 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

Zen Technologies | CMP Rs 1,734.15 | मुनाफावसूली के चलते आज इस शेयर में 5 फीसदी के लोअरसर्किट लगा। कंपनी का मार्केटकैप घटकर 14525 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पहले 6 अगस्त से 26 अगस्त के बीच शेयर में लगभग 20 फीसदी की तेजी आई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें