Gainers & Losers:सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई। निफ्टी लगातार 11वें दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Reliance Industries, Britannia Industries और BPCL निफ्टी के टॉप गेनर रहे। वहीं Grasim Industries, M&M, Eicher Motors, Hindalco, Adani Enterprises निफ्टी के टॉप लूजर रहा। अंत में सेंसेक्स 349.05 अंक यानी 0.43 फीसदी की बढ़त के साथ 82,134.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 99.60 अंक यानी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 25151.95 के स्तर पर बंद हुआ।