Credit Cards

Reliance Digital Health ने Health Alliance Group में खरीदी 45% हिस्सेदारी, ₹85 करोड़ में हुई डील

फाइलिंग में कहा गया कि यह निवेश रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है और कंपनी के किसी भी प्रमोटर/प्रमोटर समूह/समूह कंपनियों का इस लेनदेन में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। Reliance Industries के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 20 दिसंबर को 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1206 रुपये पर बंद हुई

अपडेटेड Dec 22, 2024 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस ट्रांजेक्शन के लगभग 2 सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) के पूर्ण मालिकाना हक वाली सहायक कंपनी रिलायंस डिजिटल हेल्थ लिमिटेड (RDHL) ने हेल्थ अलायंस ग्रुप इंक. (HAGI) में 45% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। इसके लिए 1 करोड़ डॉलर का एग्रीमेंट हुआ है। इंडियन करेंसी में यह वैल्यू लगभग 85 करोड़ रुपये होती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि HAGI अमेरिका स्थित हेल्थकेयर कंपनी है, जो 21 दिसंबर 2023 को एक डेलावेयर कॉरपोरेशन के तौर पर इनकॉरपोरेट हुई। यह संयुक्त राज्य अमेरिका, भारत और बाकी दुनिया में वंचितों के लिए टेक्नोलॉजी-ड्रिवन सॉल्यूशंस डिजाइन करने में माहिर है। HAGI में यह निवेश RDHL को एक वर्चुअल डायग्नोस्टिक और केयर प्लेटफॉर्म विकसित करने में सक्षम बनाएगा। इससे वंचित समुदायों के लिए हेल्थकेयर तक पहुंच का विस्तार होगा।

2 सप्ताह में पूरी होगी डील


फाइलिंग में कहा गया कि यह निवेश रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है और कंपनी के किसी भी प्रमोटर/प्रमोटर समूह/समूह कंपनियों का इस लेनदेन में कोई इंट्रेस्ट नहीं है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि इस ट्रांजेक्शन के लगभग 2 सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है। इस लेनदेन के लिए किसी सरकारी या रेगुलेटरी अप्रूवल की जरूरत नहीं है।

डिविडेंड से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक: अगले हफ्ते इन 8 शेयरों में दिखेगा जोरदार एक्शन, रखें नजर

एक सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 5 प्रतिशत लुढ़का

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर की कीमत बीएसई पर शुक्रवार, 20 दिसंबर को 2 प्रतिशत गिरावट के साथ 1206 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर ने 52 सप्ताह का नया लो 1202.10 रुपये छुआ। कंपनी का मार्केट कैप 16.32 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक सप्ताह में शेयर की कीमत 5 प्रतिशत नीचे आई है। 3 महीनों में शेयर 19 प्रतिशत सस्ता हुआ है। 29 अक्टूबर 2024 तक रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रमोटर्स के पास 50.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।