रिलायंस पावर लिमिटेड (Reliance Power Limited) की सहायक कंपनी समालकोट पावर लिमिटेड ने एक्सपोर्ट-इंपोर्ट बैंक ऑफ द यूनाइटेड स्टेट्स (EXIM Bank) के साथ टर्म लोन पर 1.548 करोड़ डॉलर के अपने बकाया ब्याज का पूरा भुगतान कर दिया है। रिलायंस पावर अनिल अंबानी के समूह की कंपनी है। रिलायंस पावर ने इस बारे में एक एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी। साथ ही यह भी कहा कि समालकोट पावर की ओर से इस रिपेमेंट के बाद इस लोन के लिए गारंटर के रूप में रिलायंस पावर की आकस्मिक देयता समाप्त हो गई है।
