मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी दिख रही है। इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के डीमर्जर को लेकर निवेशक जमकर इसके शेयर खरीद रहे हैं। गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस ने जानकारी दी कि रिलायंस स्ट्रैटजिक वेंचर्स के डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए सिक्योर्ड क्रेडिटर्स, अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स की 2 मई को बैठक होगी। इस ऐलान पर निवेशक झूम उठे और जमकर इसके शेयर खरीद रहे हैं। फिलहाल यह बीएसई पर 3.79 फीसदी के उछाल के साथ 2320 रुपये (Reliance Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।