Get App

Reliance के इस ऐलान पर झूम उठे निवेशक, निवेशक धड़ाधड़ खरीद रहे शेयर, ब्रोकरेज की ये है राय

Reliance Share Price: मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) ने गुरुवार को अपनी स्ट्रैटजी के बारे में सूचित किया। उसके बाद तो आज इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी दिख रही है। यह तीन फीसदी से ऊपर उछल गया है। ब्रोकरेज भी कंपनी की इस स्ट्रैटजी को लेकर काफी उत्साहित हैं। जानिए निवेश के लिए क्या करें?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Mar 31, 2023 पर 12:38 PM
Reliance के इस ऐलान पर झूम उठे निवेशक, निवेशक धड़ाधड़ खरीद रहे शेयर, ब्रोकरेज की ये है राय
डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद मुकेश अंबानी के Reliance की फाइनेंशियल सर्विसेज इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के रूप में अलग हो जाएगी।

मार्केट कैप के हिसाब से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस (Reliance) के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी दिख रही है। इसके शेयर 3 फीसदी से अधिक उछल गए हैं। कंपनी के डीमर्जर को लेकर निवेशक जमकर इसके शेयर खरीद रहे हैं। गुरुवार को एक्सचेंज फाइलिंग में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रिलायंस ने जानकारी दी कि रिलायंस स्ट्रैटजिक वेंचर्स के डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी देने के लिए सिक्योर्ड क्रेडिटर्स, अनसिक्योर्ड क्रेडिटर्स और शेयरहोल्डर्स की 2 मई को बैठक होगी। इस ऐलान पर निवेशक झूम उठे और जमकर इसके शेयर खरीद रहे हैं। फिलहाल यह बीएसई पर 3.79 फीसदी के उछाल के साथ 2320 रुपये (Reliance Share Price) पर ट्रेड हो रहा है।

मंजूरी मिलने पर क्या होगा?

डीमर्जर के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद रिलायंस की फाइनेंशियल सर्विसेज इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) के रूप में अलग हो जाएगी। इसका फायदा यह होगा कि रिलायंस का फाइनेंशियल सर्विस बिजनेस पूरी तरह से अलग हो जाएगा और इसे सिर्फ फाइनेंशियल सर्विसेज पर फोकस करना होगा। इससे यह तेजी से ग्रोथ के लिए शानदार मौके तलाश सकेगी और निवेशकों, स्ट्रैटजिक पार्टनर्स, लेंडर्स समेत अन्य स्टेकहोल्डर्स को निवेश के लिए आकर्षित कर सकेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें