Get App

इस होम फाइनेंस कंपनी के शेयर में लगाया पैसा, तो मिल सकता है Multibagger रिटर्न!

Multibagger Stocks: घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटी (ICICI Securities) की मानें तो, रेप्को होम फाइनेंस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से 120 फीसदी का बंपर उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने गुरुवार 16 जनवरी को कंपनी की दिसंबर तिमाही के नतीजों को लेकर जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2023 पर 10:13 PM
इस होम फाइनेंस कंपनी के शेयर में लगाया पैसा, तो मिल सकता है Multibagger रिटर्न!
ICICI सिक्योरिटीज ने कहा, " हमारा मानना है कि यह कंपनी इस समय अंडरवैल्यूएड है"

Multibagger Stocks: मल्टीबैगर स्टॉक ऐसे शेयरों को कहते हैं, जो अपने निवेशकों के को एक खास समय में दोगुना से अधिक का रिटर्न देते हैं। अगर आप भी ऐसे शेयर की तलाश में हैं, तो आप की तलाश रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finace) के शेयर पर खत्म हो सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटी (ICICI Securities) की मानें तो, रेप्को होम फाइनेंस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से 120 फीसदी का बंपर उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने गुरुवार 16 जनवरी को कंपनी की दिसंबर तिमाही के नतीजों को लेकर जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।

ICICI सिक्योरिटीज ने रिपोर्ट में रेप्को होम फाइनेंस के शेयरों पर खरीद (BUY) रेटिंग बरकरार रखी है और इसे 470 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस बीच रेप्को होम फाइनेंस के शेयर आज बीएसई पर 2.45% फीसदी गिरकर 213.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तरह ICICI सिक्योरिटीज का दिया गया टारगेट प्राइस, कंपनी के मौजूदा बाजार भाव से करीब 119.52% अधिक है।

ICICI सिक्योरिटी ने कहा, "रेप्को ने दिसंबर तिमाही में 80.0 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो हमारे 71.7 करोड़ के लगाए अनुमान से अधिक है। कंपनी की सालाना क्रेडिट लागत में भी 0.5 फीसदी की कमी है, जबकि हमें इसमें 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें