Get App

Resourceful Automobile IPO: जिस इश्यू के लिए रिटेल इनवेस्टर्स ने लगाई 496 गुना बोली, आज है उसकी लिस्टिंग

Resourceful automobile ipo: इस इश्यू की लिस्टिंग 29 अगस्त को है और उससे पहले यह 72 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इश्यू के सब्सक्रिप्शन को देखकर सोशल मीडिया पर बहस चल पड़ी है कि क्या एक छोटी सी कंपनी के इश्यू की इतनी डिमांड जायज है

Pratima Sharmaअपडेटेड Aug 29, 2024 पर 1:08 AM
Resourceful Automobile IPO: जिस इश्यू के लिए रिटेल इनवेस्टर्स ने लगाई 496 गुना बोली, आज है उसकी लिस्टिंग
Resourceful automobile ipo: इस इश्यू की लिस्टिंग 29 अगस्त को है तब पता चलेगा कि इसमें कितना दम है

Resourceful Automobile IPO: 22 अगस्त को जब एक SME कंपनी का IPO खुला और तीन दिन के भीतर ये ओवरऑल 419 गुना सब्सक्राइब हुआ तो सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू हो गई। IPO लाने वाली इस कंपनी का नाम Resourceful Automobile है और इसने सिर्फ 12 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया है। दिलचस्प है कि रिटेल सेगमेंट में यह इश्यू 496 गुना भर गया था। एक SME कंपनी जिसके पास यामाहा के सिर्फ दो शोरूम और 8 एंप्लॉयीज हैं उसके इश्यू के लिए रिटेलर्स के बीच ऐसा क्रेज देखकर कुछ लोगों के होश उड़ गए।

SME इश्यू, के भारी रिटेल सब्सक्रिप्शन को मार्केट एक्सपर्ट्स कैसे देखते हैं उस पर हम बात करेंगे लेकिन उससे पहले आप हमें कॉमेंट करके बताइए कि क्या आपने भी Resourceful Automobile के IPO में पैसा लगाया था।

तगड़े सब्सक्रिप्शन के बाद सोशल मीडिया पर इश्यू को लेकर खूब चर्चा हो रही है। एक ट्रेडर अक्षय जोगानी का कहना है कि रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल SME आईपीओ का सब्सक्रिप्शन पूरी तरह से क्रेजी करने वाला है। अक्षय लिखते हैं कि 1.5 करोड़ रुपए की नेटवर्थ पर आईपीओ प्राइस के हिसाब से 31 करोड़ रुपये का मार्केट कैप, फिर भी तगड़ा सब्सक्रिप्शन।

क्या आपको ये वाजिब लगता है कि एक SME कंपनी जिसके पास दो शोरूम और 8 एंप्लॉयीज हैं उसके इश्यू के लिए इतनी मारामारी होनी चाहिए! अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो कंपनी के शोरूम को साहनी ऑटोमोबाइल्स के नाम से पहचान सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें