Resourceful Automobile IPO: 22 अगस्त को जब एक SME कंपनी का IPO खुला और तीन दिन के भीतर ये ओवरऑल 419 गुना सब्सक्राइब हुआ तो सोशल मीडिया पर एक बहस शुरू हो गई। IPO लाने वाली इस कंपनी का नाम Resourceful Automobile है और इसने सिर्फ 12 करोड़ रुपए का इश्यू जारी किया है। दिलचस्प है कि रिटेल सेगमेंट में यह इश्यू 496 गुना भर गया था। एक SME कंपनी जिसके पास यामाहा के सिर्फ दो शोरूम और 8 एंप्लॉयीज हैं उसके इश्यू के लिए रिटेलर्स के बीच ऐसा क्रेज देखकर कुछ लोगों के होश उड़ गए।