Get App

रिटेल इनवेस्टर्स ने निवेश में FIIs को भी पीछे छोड़ा, अगस्त में किया 10,000 करोड़ निवेश

एनालिस्ट्स का कहना है कि रिटेल इनवेस्टर्स गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी अपना रहे हैं। अगस्त में मार्केट में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला। एक्सपर्ट्स का कहना है कि रिटेल इनवेस्टर्स की अच्छी खरीदारी आगे भी जारी रहने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 1:08 PM
रिटेल इनवेस्टर्स ने निवेश में FIIs को भी पीछे छोड़ा, अगस्त में किया 10,000 करोड़ निवेश
अगस्त में विदेशी निवेशकों ने करीब 9,200 करोड़ रुपये का निवेश किया।

अगस्त में स्टॉक मार्केट में उतारचढ़ाव का असर रिटेल इनवेस्टर्स की खरीदारी पर नहीं पड़ा। उन्होंने पिछले महीने 10,000 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। यह विदेशी निवेशकों, बैंक और बीमा कंपनियों के शेयरों में निवेश से ज्यादा है। रिटेल इनवेस्टर्स ने अगस्त में जुलाई की 2,380 करोड़ रुपये की खरीदारी के मुकाबले काफी ज्यादा निवेश किया। हालांकि, जून में उनकी नेट खरीदारी 11,855 करोड़ रुपये थी।

विदेशी निवेशकों ने 9200 करोड़ निवेश किया

अगस्त में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने करीब 9,200 करोड़ रुपये का निवेश किया। बैंकों (Banks) ने 1,083 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इंश्योरेंस कंपनियों ने 3,973 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एनालिस्ट्स का कहना है कि रिटेल इनवेस्टर्स शेयर बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं। वे गिरावट पर खरीदारी की स्ट्रेटेजी का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ट्रेंड तब तक जारी रहने की संभावना है जब तक घरेलू अर्थव्यवस्था में किसी तरह की दिक्कत नहीं आती या ग्लोबल हालात में बदलाव नहीं आ जाता।

उतारचढ़ाव के बावजूद शेयरों में तेजी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें