Get App

रिटेल इनवेस्टर्स को एल्गो ट्रेडिंग के लिए करना होगा इंतजार, सेबी ने फ्रेमवर्क लागू होने की समयसीमा बढ़ाई

स्टॉक ब्रोकर्स और वेंडर्स ने सेबी से कहा था कि सितंबर में स्टॉक एक्सचेंजों की तरफ से जारी किए गए स्पष्टीकरण के बाद उन्हें सिस्टम में जरूरी बदलाव करने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए। इसके बाद सेबी ने 30 सितंबर को सर्कुलर जारी किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 30, 2025 पर 8:39 PM
रिटेल इनवेस्टर्स को एल्गो ट्रेडिंग के लिए करना होगा इंतजार, सेबी ने फ्रेमवर्क लागू होने की समयसीमा बढ़ाई
सभी ऑपरेशनल स्टैंडर्ड्स के साथ फ्रेमवर्क सभी ब्रोकर्स के लिए 1 अप्रैल, 2026 से लागू हो जाएंगे।

सेबी ने रिटेल इनवेस्टर्स के एल्गोरिदम ट्रेडिंग के लिए फ्रेमवर्क लागू करने की समयसीमा बढ़ा दी है। इससे स्टॉक ब्रोकर्स को नई गाइडलाइंस के पालन के लिए ज्यादा समय मिल गया है। सेबी ने इस बारे में 30 सितंबर को एक सर्कुलर जारी किया है। यह फ्रेमवर्क पहले 1 अगस्त, 2025 से लागू होने वाला था। लेकिन, इसके लागू होने की तारीख बढ़ाकर 1 अक्टूबर, 2025 कर दी गई थी। सेबी ने ब्रोकर्स और वेंडर्स की मांग पर इसे एक बार फिर टाल दिया है।

स्टॉक ब्रोकर्स और वेंडर्स ने अतिरिक्त समय मांगा था

Stock Brokers और वेंडर्स ने SEBI से कहा था कि सितंबर में स्टॉक एक्सचेंजों की तरफ से जारी किए गए स्पष्टीकरण के बाद उन्हें सिस्टम में जरूरी बदलाव करने के लिए अतिरिक्त समय चाहिए। इसके बाद सेबी ने 30 सितंबर को सर्कुलर जारी किया। इसमें कहा गया है, "फ्रेमवर्क को सही तरीके से लागू करने के लिए रेगुलेटर ने एक्सचेंजों, ब्रोकर्स एसोसिएशंस और एल्गो वेंडर्स से बातचीत की है। इससे पता चला कि ज्यादातर स्टॉक ब्रोकर्स अपने सिस्टम में जरूरी बदलाव करने के लिए कुछ और समय चाहते हैं।"

सभी एल्गो स्ट्रेटेजी का रेजिस्ट्रेशन कराना होगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें