सेबी ने रिटेल इनवेस्टर्स के एल्गोरिदम ट्रेडिंग के लिए फ्रेमवर्क लागू करने की समयसीमा बढ़ा दी है। इससे स्टॉक ब्रोकर्स को नई गाइडलाइंस के पालन के लिए ज्यादा समय मिल गया है। सेबी ने इस बारे में 30 सितंबर को एक सर्कुलर जारी किया है। यह फ्रेमवर्क पहले 1 अगस्त, 2025 से लागू होने वाला था। लेकिन, इसके लागू होने की तारीख बढ़ाकर 1 अक्टूबर, 2025 कर दी गई थी। सेबी ने ब्रोकर्स और वेंडर्स की मांग पर इसे एक बार फिर टाल दिया है।