Get App

Retail Power: 99.84% पिनकोड तक पहुंचा स्टॉक मार्केट, 10 साल में 10 गुना बढ़ी खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी

Retail Power: स्टॉक मार्केट की ताबड़तोड़ तेजी ने देश भर के निवेशकों को अपनी तरफ आकर्षित किया। अब देश में लगभग 30 पिन कोड को छोड़कर 99.84% पिन कोड्स में रजिस्टर्ड इंवेस्टर्स हैं। वहीं स्टॉक मार्केट में खुदरा निवेशकों का दखल तेजी से बढ़ रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मौजूद आंकड़ों से दस साल में इनकी संख्या दस गुना से अधिक बढ़ी है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 1:56 PM
Retail Power: 99.84% पिनकोड तक पहुंचा स्टॉक मार्केट, 10 साल में 10 गुना बढ़ी खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक खुदरा निवेशकों की एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 17.6% हिस्सेदारी है, जो वर्ष 2014 में 10.9% पर थी।

Retail Power: स्टॉक मार्केट में खुदरा निवेशकों का दखल तेजी से बढ़ रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मौजूद आंकड़ों से दस साल में इनकी संख्या दस गुना से अधिक बढ़ी है। रिटेल इंवेस्टर्स स्टॉक मार्केट में प्रत्यक्ष रूप से यानी शेयरों के जरिए और अप्रत्यक्ष रूप से यानी म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसे लगाते हैं। निवेशकों की संख्या अगस्त 2024 में 10 करोड़ के पार चली गई थी लेकिन अगले एक करोड़ निवेशक महज 5 महीने में ही बढ़ गए। 24 दिसंबर तक निवेशकों की संख्या 10.9 करोड़ पर पहुंच गई। साल 2024 में स्टॉक मार्केट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 2.3 करोड़ निवेशक जुड़े जोकि किसी एक साल में सबसे अधिक है।

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक भारत वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है, और इसका मार्केट कैप $5 ट्रिलियन यानी 5 लाख करोड़ डॉलर के लेवल को पार कर दिया। अभी दुनिया का सबसे बड़ा बाजार अमेरिका का है और उसके बाद चीन (हांगकांग को मिलाकर) और जापान है।

रिटेल इंवेस्टर्स की स्टॉक मार्केट में 17.6% हिस्सेदारी

एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक खुदरा निवेशकों की एनएसई पर लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में 17.6% हिस्सेदारी है, जो वर्ष 2014 में 10.9% पर थी। इसमें प्रत्यक्ष खुदरा होल्डिंग्स 9.6 फीसदी है। वहीं अप्रत्यक्ष खुदरा भागीदारी की बात करें तो म्यूचुअल फंड्स के जरिए भागीदारी दस साल में करीब 2.9 फीसदी बढ़कर 8 फीसदी तक हो गई है। निवेशकों के पोर्टफोलियो और कमाई में भी तेजी दिखी है। सितंबर 2024 तक के आंकड़ों के मुताबिक दस साल में हाउसहोल्ड इक्विटी पोर्टफोलियो सालाना आधार पर 25 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 82.5 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल 2024 में स्टॉक मार्केट हाउसहोल्ड इंवेस्टर्स को 13.2 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें