Retail Power: स्टॉक मार्केट में खुदरा निवेशकों का दखल तेजी से बढ़ रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर मौजूद आंकड़ों से दस साल में इनकी संख्या दस गुना से अधिक बढ़ी है। रिटेल इंवेस्टर्स स्टॉक मार्केट में प्रत्यक्ष रूप से यानी शेयरों के जरिए और अप्रत्यक्ष रूप से यानी म्यूचुअल फंड्स के जरिए पैसे लगाते हैं। निवेशकों की संख्या अगस्त 2024 में 10 करोड़ के पार चली गई थी लेकिन अगले एक करोड़ निवेशक महज 5 महीने में ही बढ़ गए। 24 दिसंबर तक निवेशकों की संख्या 10.9 करोड़ पर पहुंच गई। साल 2024 में स्टॉक मार्केट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से 2.3 करोड़ निवेशक जुड़े जोकि किसी एक साल में सबसे अधिक है।
