Get App

Rex Sealing and Packing में आईपीओ निवेशकों को मिला 6% से अधिक लिस्टिंग गेन, शेयर पहुंचे आखिरी छोर पर

Rex Sealing and Packing IPO Listing: देश-विदेश में कारोबार करने वाली रेक्स सीलिंग एंड पैकिंग इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री रही। इसके शेयरों ने 6.56 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया। पहले ही दिन यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 143.85 रुपये के भाव (Rex Sealing and Packing Share Price) पर पहुंच गया। आईपीओ निवेशकों को कंपनी के शेयर 135 रुपये के भाव (Rex Sealing and Packing Issue Price) पर जारी हुए थे

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 12, 2023 पर 11:14 AM
Rex Sealing and Packing में आईपीओ निवेशकों को मिला 6% से अधिक लिस्टिंग गेन, शेयर पहुंचे आखिरी छोर पर
Rex Sealing and Packing Industries का 8 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच खुला था और 2.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

Rex Sealing and Packing IPO Listing: देश-विदेश में कारोबार करने वाली रेक्स सीलिंग एंड पैकिंग इंडस्ट्रीज के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में शानदार एंट्री रही। इसके शेयरों ने 6.56 फीसदी का लिस्टिंग गेन दिया। पहले ही दिन यह 5 फीसदी की तेजी के साथ 143.85 रुपये के भाव (Rex Sealing and Packing Share Price) पर पहुंच गया। आईपीओ निवेशकों को कंपनी के शेयर 135 रुपये के भाव (Rex Sealing and Packing Issue Price) पर जारी हुए थे। रेक्स सीलिंग एंड पैकिंग का 8 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच खुला था और 2.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

खुदरा निवेशकों का बेहतर रिस्पांस

Rex Sealing and Packing Industries के आईपीओ को खुदरा निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 3.30 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 2 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ओवरऑल यह इश्यू 2.65 गुना सब्सक्राइब हुआ। 8 करोड़ रुपये का यह इश्यू 30 दिसंबर से 4 जनवरी के बीच खुला था। इश्यू का प्राइस 135 रुपये और लॉट साइज 1 हजार शेयरों का था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें