Get App

अनिल रेगो ने टू-व्हीलर्स सेक्टर को निवेश के लिए सही बताया, कहा-FY26 में बेहतर रहेगी अर्निंग्स ग्रोथ

राइट हराइजंस पीएमएस के अनिल रेगो ने कहा कि टू-व्हीलर स्पेस में निवेश की अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। ग्रामीण इलाकों में डिमांड में रिकवरी है। लोगों के खर्च करने की क्षमता भी बढ़ रही है। उधर, सरकार ने सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से छूट दे दी है। इसका फायदा करीब 3.5 करोड़ टैक्सपेयर्स को मिलेगा

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 01, 2025 पर 2:02 PM
अनिल रेगो ने टू-व्हीलर्स सेक्टर को निवेश के लिए सही बताया, कहा-FY26 में बेहतर रहेगी अर्निंग्स ग्रोथ
अनिल रेगो का मानना है कि इस वित्त वर्ष में अर्निंग्स ग्रोथ 12 फीसदी तक पहुंच सकती है।

इस फाइनेंशियल ईयर में अर्निंग्स ग्रोथ अच्छी रह सकती है। राइट हराइजंस पीएमएस के अनिल रेगो ने यह उम्मीद जताई है। उनका मानना है कि इस वित्त वर्ष में अर्निंग्स ग्रोथ 12 फीसदी तक पहुंच सकती है। इसमें इकोनॉमी की अच्छी सेहत, इनपुट कॉस्ट में नरमी और अनुकूल पॉलिसी का हाथ होगा। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट प्रॉफिट और जीडीपी का रेशियो 17 साल के 4.7 फीसदी के हाई पर बना हुआ है। इससे अर्निंग्स में स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ का पता चलता है।

12 लाख तक की इनमक टैक्स-फ्री होने से टू-व्हीलर्स की सेल बढ़ेगी

Anil Rego ने कहा कि टू-व्हीलर स्पेस (Two Wheelers Stocks) में निवेश की अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं। ग्रामीण इलाकों में डिमांड में रिकवरी है। लोगों के खर्च करने की क्षमता भी बढ़ रही है। उधर, सरकार ने सालाना 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स से छूट दे दी है। इसका फायदा करीब 3.5 करोड़ टैक्सपेयर्स को मिलेगा। इससे लोगों की खर्च करने की क्षमता करीब 1 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है। इसका सीधा असर टू-व्हीलर्स की डिमांड पर पड़ेगा। खासकर उन दोपहियों की बिक्री ज्यादा बढ़ेगी, जिनका इस्तेमाल परिवार रोजाना की जरूरतें पूरी करने के लिए करते हैं।

ग्रामीण इलाकों में डिमांड में आ रही रिकवरी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें