इस फाइनेंशियल ईयर में अर्निंग्स ग्रोथ अच्छी रह सकती है। राइट हराइजंस पीएमएस के अनिल रेगो ने यह उम्मीद जताई है। उनका मानना है कि इस वित्त वर्ष में अर्निंग्स ग्रोथ 12 फीसदी तक पहुंच सकती है। इसमें इकोनॉमी की अच्छी सेहत, इनपुट कॉस्ट में नरमी और अनुकूल पॉलिसी का हाथ होगा। मनीकंट्रोल से बातचीत में उन्होंने स्टॉक मार्केट्स और इनवेस्टमेंट के बारे में कई अहम बातें बताईं। उन्होंने कहा कि कॉर्पोरेट प्रॉफिट और जीडीपी का रेशियो 17 साल के 4.7 फीसदी के हाई पर बना हुआ है। इससे अर्निंग्स में स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ का पता चलता है।