Reliance Industries Shares Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 36 फीसदी तक की तेजी आ सकती है। दो विदेशी ब्रोकरेज फर्मों- मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन ने अपनी हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। दोनों ब्रोकरेज फर्मों ने रिलायंस के शेयरों पर अपना बुलिश आउटलुक दोहराया और इसे 'ओवरवेट' रेटिंग दी है। उन्होंने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिफाइनिंग बिजनेस का मार्जिन बेहतर हो रहा है।
