इन शेयरों में लगातार 4 तिमाही से म्यूचुअल फंड कर रहे खरीदारी, 151% तक दिया रिटर्न, आपका भी है निवेश?

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स पिछले एक साल से लगातार शिल्पा मेडिकेयर, वेदांता, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, BLS इंटरनेशनल सर्विसेज और पतंजलि फूड्स जैसे चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। इन शेयरों ने इस दौरान अपने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले कहीं बेहतर रिटर्न भी दिया है। आंकड़ों से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड पिछले चार तिमाहियों से लगातार इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ रहे हैं

अपडेटेड Nov 22, 2024 पर 3:24 PM
Story continues below Advertisement
Mutual Funds: शिल्पा मेडिकेयर में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी पिछले एक साल में 0.04% से बढ़कर 5.09% हो गई

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड्स पिछले एक साल से लगातार शिल्पा मेडिकेयर, वेदांता, ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज, गोदरेज इंडस्ट्रीज, BLS इंटरनेशनल सर्विसेज और पतंजलि फूड्स जैसे चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। इन शेयरों ने इस दौरान अपने बेंचमार्क इंडेक्सों के मुकाबले कहीं बेहतर रिटर्न भी दिया है। आंकड़ों से पता चलता है कि म्यूचुअल फंड पिछले चार तिमाहियों से लगातार इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ रहे हैं। इसके अलावा, उनका अधिकतर निवेश स्मॉल-कैप सेगमेंट में किया गया है, जबकि लार्जकैप और मिडकैप सेगमेंट में थोड़ा डायवर्सिफिकेशन देखने को मिला है।

उदाहरण के लिए, शिल्पा मेडिकेयर (Shilpa Medicare) में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी एक साल पहले सितंबर 2023 में महज 0.04 प्रतिशत थी, जो सितंबर 2024 में बढ़कर 5.09 प्रतिशत हो गई। वहीं वेदांता (Vedanta) में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी पिछली चार तिमाहियों में 0.83 प्रतिशत से बढ़कर 7.62 प्रतिशत पर पहुंच गई।

शिल्पा मेडिकेयर मुख्य रूप से APIs, इंटरमीडिएट और फॉर्मूलेशन के बिजनेस में है और अपने क्लाइंट्स को कॉन्ट्रैक्ट पर रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग सेवाएं मुहैया कराती है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 151.87 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं माइनिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी, वेदांता के शेयरों में पिछली 4 तिमाहियों के दौरान 84 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।


इसके अलावा ग्रेविटा इंडिया (Gravita India)में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी पिछली 4 तिमाहियों के दौरान 0.02 प्रतिशत से बढ़कर 1.25 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह देश के सबसे बड़े लेड उत्पादकों में से एक है और इसके शेयरों में इस दौरान 83 प्रतिशत की तेजी आई है।

फिएम इंडस्ट्रीज (Fiem Industries) भी लगातार म्यूचुअल फंडों के रडार पर बना बआ है और इसमें उनकी कुल हिस्सेदारी सितंबर 2023 में 0.03 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर 2024 में 3.23 प्रतिशत पर पहुंच गई। यह कंपनी ऑटोमोटिव लाइटिंग जैसे ऑटो कंपोनेंट की मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई के कारोबार में है और पिछले एक साल में इसका शेयर 43 प्रतिशत से थोड़ा अधिक बढ़ा है।

कैप्लिन पॉइंट लेबोरेटरी (Caplin Point Laboratories) में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी सितंबर 2023 में महज 0.05 प्रतिशत थी, जो सितंबर 2024 में बढ़कर 1.62 प्रतिशत हो गई। फार्मा सेक्टर की इस कंपनी के शेयरों में पिछले एक दिन में करीब 55 प्रतिशत की उछाल आई है।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के शेयरों में भी म्यूचुअल फंड्स पिछली 4 तिमाहियों से लगातार खरीदारी कर रहे हैं और इस दौरान इनकी हिस्सेदारी 0.38 प्रतिशत से बढ़कर 2.82 प्रतिशत हो गई। पिछले एक साल में इस शेयर में 72 प्रतिशत की तेजी आई है।

म्यूचुअल फंड्स पिछली 4 तिमाहियों से किन शेयरों में लगातार खरीदारी कर रहे हैं, इसकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई है-

Stocks where MF are increasing stake for last 4 quarters

यह भी पढ़ें- Share Market: शेयर बाजार में इन 4 वजहों से लौटी तेजी, सेंसेक्स 750 अंक उछला... कुछ घंटे में ₹3.5 लाख करोड़ की कमाई

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।