Credit Cards

आज 25 अक्टूबर को रिलायंस, टेक महिंद्रा, लॉरस लैब्स सहित इन स्टॉक्स में दिखी सबसे ज्यादा बढ़त और गिरावट

निजी क्षेत्र का RBL Bank मंगलवार को बिकवाली के दबाव में आ गया। इसका शेयर करीब 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 123.95 रुपये पर बंद हुआ

अपडेटेड Oct 25, 2022 पर 5:01 PM
Story continues below Advertisement
दिग्गज आईटी स्टॉक Tech Mahindra आज निफ्टी का टॉप गेनर रहा। इसमें आज सबसे ज्यादा 3.3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    भारतीय बेंचमार्क इंडेक्सेस ने मंगलवार के कारोबारी सत्र को मामूली गिरावट के साथ समाप्त किया। एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 74.40 अंक नीचे फिसलकर 17656.35 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि बीएसई का सेंसेक्स इंडेक्स 287.70 अंक नीचे लुढ़कर 59543.96 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबारी सत्र के दौरान मुख्य रूप से इन स्टॉक्स में सबसे ज्यादा हलचल देखने को मिली।

    Reliance Industries Ltd

    तेल से लेकर केमिकल (O2C) के कारोबार में दबाव के कारण कंपनी ने शुक्रवार को तिमाही आधार पर शुद्ध मुनाफे में 23.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। आज इस कंपनी का शेयर 1.5 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

    Laurus Labs Ltd


    सितंबर 2022 (Q2 FY23) को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए कंपनी द्वारा कमजोर नतीजे घोषित किये गये। इसके बाद लॉरस लैब्स लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट आई। इसका शेयर 5.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

    Tech Mahindra

    ये दिग्गज आईटी स्टॉक आज निफ्टी का टॉप गेनर रहा। इसमें 3.3 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।

    Bank stocks

    सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी NIfty PSU Bank index में देखने को मिली। आज के कारोबारी सत्र के दौरान SBI, Bank of Maharashtra, Bank of Baroda, Punjab & Sind Bank, UCO Bank, Central Bank, Punjab National Bank, Canara Bank, Union Bank, Indian Overseas Bank और Bank of India के शेयरों में 1.1 से 9.3 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली।

    आईसीआईसीआई बैंक के शेयर ने हिट किया 52 वीक हाई, लोन ग्रोथ और अच्छे नतीजों का दिखा असर

    Intellect Design Arena Ltd

    कंपनी को Foresight से एक ऑर्डर मिला। इसके बावजूद इसका शेयर आज 2.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ।

    RBL Bank

    निजी क्षेत्र का बैंक आरबीएल बैंक मंगलवार को बिकवाली के दबाव में आ गया। सितंबर के अंत में बैड लोन के लिए ज्यादा प्रोविजंस ने निवेशकों के सेंटिमेंट्स को प्रभावित किया। आज बीएसई पर सुबह 11.38 बजे आरबीएल के शेयर 3.69 प्रतिशत 122.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। इसका शेयर करीब 2.6 प्रतिशत की गिरावट के साथ 123.95 रुपये पर बंद हुआ।

    FMCG stocks

    सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1 प्रतिशत की गिरावट निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में देखने को मिली।Tata Consumer Products, ITC, Dabur, Marico, United Breweries Ltd, Emami, Nestle India, HUL और Britannia के शेयर 0.5 से 2.8 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।