रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र में बड़े निवेश का एलान किया है। कल डावोस में हुए समारोह में रिलायंस और महाराष्ट्र सरकार ने 3 लाख 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया। इसको लेकर कल डावोस में MoU साइन किया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इसका एलान किया। ये निवेश न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग, टेलीकॉम जैसे सेक्टर में होगा। अनंत अंबानी की लीडरशिप में ये निवेश पूरा होगा। इससे राज्य में करीब 3 लाख नौकरियों के मौके पैदा होंगे।