Get App

महाराष्ट्र में RIL करेगी 3.05 लाख करोड़ रुपए का निवेश, अनंत अंबानी और देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान

रिलायंस इंडस्ट्रीज के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इसका एलान किया। ये निवेश न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग, टेलीकॉम जैसे सेक्टर में होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 23, 2025 पर 1:18 PM
महाराष्ट्र में RIL करेगी 3.05 लाख करोड़ रुपए का निवेश, अनंत अंबानी और देवेंद्र फडणवीस ने किया ऐलान
अनंत अंबानी की लीडरशिप में ये निवेश पूरा होगा। इससे राज्य में करीब 3 लाख नौकरियों के मौके पैदा होंगे

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने महाराष्ट्र में बड़े निवेश का एलान किया है। कल डावोस में हुए समारोह में रिलायंस और महाराष्ट्र सरकार ने 3 लाख 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया। इसको लेकर कल डावोस में MoU साइन किया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनंत अंबानी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने इसका एलान किया। ये निवेश न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी, हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग, टेलीकॉम जैसे सेक्टर में होगा। अनंत अंबानी की लीडरशिप में ये निवेश पूरा होगा। इससे राज्य में करीब 3 लाख नौकरियों के मौके पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ हुए समझौते से राज्य में न्यू एनर्जी, रिटेल, हॉस्पिटैलिटी और हाई-टेक मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर में लाखों रोजगार पैदा होंगे।

इस मौके पर अनंत अंबानी ने कहा कि यह उनके और रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए अत्यंत सम्मान और गर्व का मौका है। हम इस एमओयू को साइन करके खुशी महसूस कर रहे हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज हमेशा से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व और उनके नए भारत के प्रति विचार के लिए प्रतिबद्ध रहा है। भारत में सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप के रूप में कंपनी का कारोबार पूरे देश में फैला है। रिलायंस एक महान राष्ट्र के निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहते हुए आगे बढ़ेगी।

गौरतलब है कि डावोस में हो रहे WEF बैठक के दो दिन में महाराष्ट्र सरकार ने कुल 9,72,000 करोड़ रुपए के 33 समझौते किए हैं। मंगलवार को भी महाराष्ट्र की सरकार ने JSW Group के साथ 3,00,000 लाख करोड़ रुपए का समझौता किया था। JSW ग्रुप महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गडचिरौली जिले में भी निवेश करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें