आज पावर शेयर बाजार के फोकस में हैं। दरअसल बिजली की बढ़ती मांग को लेकर पावर मंत्रालय एक्शन में आ गया है। गर्मियों में बिजली की किल्लत हो सकती है ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है। इसकी किल्लत को कम करने के लिए सरकार एक्शन में आ गई है। सरकार ने बिजली कंपनियों से पूरी क्षमता के साथ बिजली बनाने को कहा है। सरकारी आदेश के बाद शेयर बाजार में करीबन सभी पावर स्टॉक्स में रौनक देखने को मिली। इस खबर से IEX का स्टॉक भी जोरदार उछला। आईईएक्स के स्टॉक में आज करीब 5% उछल गया है। इसके अलावा दूसरे पावर शेयर भी दौड़े हैं। एनटीपीसी (NTPC), टाटा पावर (TATA POWER) और अदाणी पावर के शेयर में रफ्तार देखने को मिली।