Get App

बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, बिजली मंत्रालय ने राज्यों को पर्याप्त संसाधन जुटाने को कहा

सूत्रों के मुताबिक बिजली मंत्रालय ने बिजली के संकट से निपटने के लिए राज्यों को पर्याप्त संसाधन जुटाने को कहा है। बिजली स्टेशनों में मार्च तक कोयले का भंडार पूरा करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही बिजली स्टेशनों में 45 mt कोयला रखने को कहा है। कोयला की उपलब्धता पर भी राज्यों से जानकारी मांगी गई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, UP से जानकारी मांगी है

Deepali Nandaअपडेटेड Mar 03, 2023 पर 3:41 PM
बढ़ती गर्मी ने बढ़ाई टेंशन, बिजली मंत्रालय ने राज्यों को पर्याप्त संसाधन जुटाने को कहा
बिजली की मांग पिछले साल अप्रैल में 211 GW तक गई थी जबकि इस साल अप्रैल में बिजली की मांग 229 GW तक जाने का अनुमान लगाया गया है

देश में बढ़ती गर्मी ने गर्मी के मौसम से पहले ही लोगों का हाल बेहाल करना शुरू कर दिया है। गर्मी जिस कदर समय से पहले बढ़ रही है। उसने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। देश में बिजली की किल्लत नहीं हो इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है। सरकार इसके लिए पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। केंद्र सरकार ने राज्यों को अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। इसके साथ ही राज्य सरकारों से बिजली की किल्लत से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधनों का इंतजाम करने को कहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से उनके पास कितना कोयला उपलब्ध है। इस पर भी जानकारी मंगाई है।

सरकार की क्या तैयारी है ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ की दीपाली नंदा ने कहा कि पिछले साल उत्तर भारत और देश के अन्य हिस्सों में भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा था। उस समय बिजली की दिक्कतें भी सामने आईं थी। इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि अबकी बार पारा और ऊपर जा सकता है। गर्मी के बढ़ते पारे के साथ बिजली संकट की चिंता बढ़ी है। लिहाजा बिजली संकट से निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है।

एक एक्सपर्ट ने 12% और दूसरे ने 4 दिनों में 15% रिटर्न कमाया, आज कमाई के लिए इन 5 स्टॉक्स पर लगाया दांव

दीपाली ने कहा कि सूत्र बता रहे हैं कि बिजली मंत्रालय ने राज्यों को पर्याप्त संसाधन जुटाने को कहा है। उन्हें मार्च तक बिजली स्टेशनों में कोयले का भंडार पूरा करने का आदेश दिया है। सूत्रों ने ये भी बताया कि उन्हें बिजली स्टेशनों में 45 mt कोयला रखने को कहा है। सूत्रों के मुताबिक राज्यों से कोयला की उपलब्धता पर जानकारी भी मांगी गई है। इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, UP समेत बाकी राज्यों से भी जानकारी मांगी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें