देश में बढ़ती गर्मी ने गर्मी के मौसम से पहले ही लोगों का हाल बेहाल करना शुरू कर दिया है। गर्मी जिस कदर समय से पहले बढ़ रही है। उसने सरकार की चिंता भी बढ़ा दी है। देश में बिजली की किल्लत नहीं हो इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है। सरकार इसके लिए पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। केंद्र सरकार ने राज्यों को अपने स्तर पर इससे निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है। इसके साथ ही राज्य सरकारों से बिजली की किल्लत से निपटने के लिए पर्याप्त संसाधनों का इंतजाम करने को कहा है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों से उनके पास कितना कोयला उपलब्ध है। इस पर भी जानकारी मंगाई है।