Get App

ट्रंप के अहमदाबाद दौरे के चलते बढ़े होटलों के रूम चार्ज

इवेंट की वजह से ज्यादातर होटलों में जगह नहीं हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 19, 2020 पर 2:16 PM
ट्रंप के अहमदाबाद दौरे के चलते बढ़े होटलों के रूम चार्ज

ट्रंप के दो दिन के भारत दौरे को लेकर तैयारियां तेज है। सुरक्षा चाक चौबंद कर दिया गया है तो अहमदाबाद को सजाया जा रहा है। मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप इंवेट के लिए खास तैयारियां तो हैं। दीवारों को भी सजाया गया है। इसके अलावा ट्रंप को दिए जाने वाले गिफ्ट का भी फैसला हो गया है। ट्रंप को बापू की आत्मकथा और एक पोर्ट्रेट गिफ्ट की जाएगी। ट्रंप अमेरिका के पहले राष्ट्रपति होंगे जो साबरमती आश्रम जाएंगे।

ऐसे में अगर आप नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के दौरान अहमदाबाद जा रहे हैं तो आपके लिए होटल में रुकना मुश्किल और महंगा दोनों होगा। इवेंट की वजह से ज्यादातर होटलों में जगह नहीं हैं और जहां हैं वहां रूम चार्ज 20 से 25 परसेंट तक ज्यादा है। 

इन दिनों अहमदाबाद और गांधीनगर के होटल्स में कमरा मिलना काफी मुश्किल है। 24 को अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम होगा। प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की इस ऐतिहासिक मुलाकात के गवाह बनने दुनिया भर से लोग और कई संगठनों के प्रतिनिधि अहमदाबाद आ रहे हैं। लगभग होटल एडवांस में बुक हैं।

देखा जाए तो अहमदाबाद और गांधीनगर में होटल काफी हैं। रुम्स भी 3000 से ज्यादा हैं लेकिन ज्यादातर होटलों में कमरे खाली नहीं हैं। जहां खाली हैं वहां टैरिफ काफी ज्यादा बढ़ गए हैं। वैसे तो 21 से 25 तक सारे होटल्स फुल है लेकिन इन दिनों भी अहमदाबाद के होटल्स में 75 से 80 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। हालंकि किसी भी होटल में सुरक्षा का पूरा  ख्याल रखा जा रहा है, दिन में तीन बार चेकिंग होती है और पुलिस यहाँ आनेवाले सभी प्रवासियो की पूछताछ भी कर रही है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें