Eicher Motors Share Price: बुलेट बाइक बनाने वाली रॉयल एनफील्ड की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स अपने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 70 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने जा रही है। इसकी सिफारिश कंपनी के बोर्ड ने मई महीने में जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के नतीजे जारी करते वक्त की थी। अब डिविडेंड को लेकर शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हुआ है। यह 1 अगस्त 2025 है।