इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल (RR Kabel) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 14% प्रीमियम पर एंट्री हुई। 1035 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसके शेयरों का बीएसई पर सफर 1179 रुपये से शुरू हुआ। इंट्रा-डे में यह 1199 रुपये तक पहुंच गया था। ऐसे में आईपीओ निवेशकों को उलझन हो रही है कि मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का इंतजार करें। इसे लेकर कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए तो कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने खरीदारी की सलाह दी है। पहले दिन यह बीएसई पर 1196.65 रुपये के भाव (RR Kabel Share Prie) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक करीब 16 फीसदी मुनाफे में हैं।
