Get App

RR Kabel की 14% प्रीमियम पर लिस्टिंग, मुनाफा बुक कर लें या अभी करें होल्ड?

इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल (RR Kabel) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 14% प्रीमियम पर एंट्री हुई। ऐसे में आईपीओ निवेशकों को उलझन हो रही है कि मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का इंतजार करें। इसे लेकर एनालिस्ट्स का मिला-जुला रुझान है। जानिए कि मुनाफा निकाल लेना चाहिए या अगर होल्ड करें तो किस स्ट्रैटेजी के तहत निवेश जारी रखें?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 20, 2023 पर 4:08 PM
RR Kabel की 14% प्रीमियम पर लिस्टिंग, मुनाफा बुक कर लें या अभी करें होल्ड?
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने 1407 रुपये के टारगेट प्राइस पर खरीदारी की रेटिंग के साथ RR Kabel की कवरेज शुरू की है।

इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल (RR Kabel) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में 14% प्रीमियम पर एंट्री हुई। 1035 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले इसके शेयरों का बीएसई पर सफर 1179 रुपये से शुरू हुआ। इंट्रा-डे में यह 1199 रुपये तक पहुंच गया था। ऐसे में आईपीओ निवेशकों को उलझन हो रही है कि मुनाफा निकाल लें या अभी और तेजी का इंतजार करें। इसे लेकर कुछ एनालिस्ट्स का मानना है कि प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए तो कुछ ब्रोकरेज फर्मों ने खरीदारी की सलाह दी है। पहले दिन यह बीएसई पर 1196.65 रुपये के भाव (RR Kabel Share Prie) पर बंद हुआ है यानी कि आईपीओ निवेशक करीब 16 फीसदी मुनाफे में हैं।

RR Kabel को लेकर ब्रोकरेज की क्या है स्ट्रैटेजी

Prabhudas Lilladher

सब समाचार

+ और भी पढ़ें