बैंक ऑफ बड़ौदा ने 9 सितंबर को बताया कि उसने 10 साल के लॉन्ग टर्म इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड जारी कर 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इन बॉन्ड्स पर कूपन रेट 7.26 पर्सेंट सालाना है। बॉन्ड्स का आवंटन 9 सितंबर 2024 को हुआ। इस इश्यू को निवेशकों से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला और कुल 105 बिड्स से 14,215 करोड रुपये की डिमांड देखने को मिली। इससे बैंक को कॉम्पिटिटिव रेट पर 7.26 पर्सेंट सालाना पर इश्यू प्राइस तय करने में मदद मिली।
