Get App

क्रिप्टोकरेंसी के लिए मजबूत सिस्टम का अभाव चिंता की बातः RBI

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने कहा कि यह चिंता की बात नहीं है कि लोग क्रिप्टो में ट्रेड कर रहे हैं, बल्कि अहम बात यह है कि इस प्रॉडक्ट के लिए कोई मजबूत सिस्टम नहीं है। इससे पहले जनवरी 2023 में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारतीय अर्थव्यवस्था में क्रिप्टो एसेट्स को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि क्रिप्टो में निवेश खराब दांव है और अगर इस पर निगरानी नहीं रखी जाती है, तो इससे केंद्रीय बैंक की ताकत भी कमजोर हो सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 2:41 PM
क्रिप्टोकरेंसी के लिए मजबूत सिस्टम का अभाव चिंता की बातः RBI
रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी किसी भी फाइनेंशियल सिस्टम के लिए गंभीर खतरा हैं।

रिजर्व बैंक (RBI) की चिंता क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग को लेकर नहीं है। केद्रीय बैंक की मुख्य चिंता इस प्रॉडक्ट यानी करेंसी को लेकर है। रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर टी रवि शंकर ने मनीकंट्रोल के स्टार्टअप कॉनक्लेव में कहा, 'यह चिंता की बात नहीं है कि लोग क्रिप्टो में ट्रेड कर रहे हैं, लेकिन अहम बात यह है कि इस प्रॉडक्ट के लिए कोई मजबूत सिस्टम नहीं है।'

इसके अलावा, शंकर ने यह भी चेताया कि विकासशील देशों में स्टेबलकॉइंस को अन्य मुद्राओं से लिंक किया है, जो खतरनाक है। उन्होंने बताया, 'मिसाल के तौर पर अगर स्टेबलकॉइंस को डॉलर से लिंक किया जाता है, तो यह अमेरिका के लिए जोखिमपूर्ण नहीं है। हालांकि, विकासशील देशो यानी उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं में स्टेबलकॉइंस को बाकी मुद्राओं से लिंक किया जाना वित्तीय स्थिरता, पूंजी के प्रबंधन और मौद्रिक नीतियों के हिसाब से काफी जोखिमपूर्ण है।'

इससे पहले जनवरी 2023 में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने भारतीय अर्थव्यवस्था में क्रिप्टो एसेट्स को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि क्रिप्टो में निवेश खराब दांव है और अगर इस पर निगरानी नहीं रखी जाती है, तो इससे केंद्रीय बैंक की ताकत भी कमजोर हो सकती है। दास ने कहा था, 'अगर क्रिप्टो को भारत में अनुमति दी जाती है, तो रिजर्व बैंक ट्रांजैक्शन की निगरानी का नियंत्रण गंवा देगा।'

इश्योरेंस सेक्टर से रहें दूर, मैन्यूफैक्चरिंग और एएमसी कंपनियों में दिखेगी जोरदार तेजी: श्रीधर शिवराम

क्रिप्टो पर बैन?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें