Forex Market : शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 39 पैसे मजबूत होकर 84.09 प्रति डॉलर पर खुला। उसके बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 0.85 फीसदी मजबूत होकर 83.78 पर पहुंच गया, जो सात महीनों का सबसे मजबूत स्तर है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारतीय रुपए ने नवंबर 2024 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर क्लोजिंग की थी।
