Get App

MC Analysis | डॉलर के मुकाबले रुपया 78 पर, क्या अब यही है रुपए का न्यू नॉर्मल!

तमाम ग्लोबल चुनौतियों के बीच आरबीआई के पास रुपये को संभालने के बहुत सीमित विकल्प है। ऐसे में रुपये को उसका न्यू नॉर्मल हासिल करने के लिए उसकी हालात पर छोड़ा जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 22, 2022 पर 12:55 PM
MC Analysis | डॉलर के मुकाबले रुपया 78 पर, क्या अब यही है रुपए का न्यू नॉर्मल!
मार्च के अंत से 08 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते तक भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में 27 अरब डॉलर की कमी आई है।

डॉलर के मुकाबले रुपये में लगातार कमजोरी बनी हुई है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब 78 का स्तर डॉलर के मुकाबले रुपये का नया एक्सचेंज रेट होगा? इस सवाल के जवाब में कुछ एनालिस्ट का कहना है , हां।

LKP Securities ने 20 जुलाई को जारी अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपया अगले दो -तीन महीनों के दौरान 78 से 82 के स्तर के बीच  घूमता नजर आ सकता हैं।

लोकल और ग्लोबल दोनों ही फैक्टर भारतीय करेंसी पर दबाव बनाए रखेंगे। आरबीआई के पास भी इस मुश्किल से निपटने के लिए सीमित विकल्प हैं। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी रुपये पर अपना असर दिखाएगी।

बता दें कि भारतीय रुपये में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सरकार और आरबीआई की तरफ से रुपये को संभालने के लिए किए गए उपायों का भी बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिल रहा है। रुपये की गिरावट को रोकने के लिए सरकार ने इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाई है। वहीं आरबीआई ने देश में विदेशी निवेश को बढ़ाने के लिए कई दूसरे निवेश के रास्ते खोले हैं। फिर भी रुपये पर इसका बहुत असर पड़ता नहीं दिखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें