Get App

रुपया लड़खड़ाया लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं, जानिए वजह

इमर्जिंग मार्केट पैक पर नजर डालें तो रुपया मध्य में नजर आ रहा है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन इंडोनेशिया और मलेशिया की मुद्राओं की तुलना में कमजोर रहा है लेकिन इन साउथ अफ्रीकन देशों की तुलना में मजबूत रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 18, 2022 पर 5:19 PM
रुपया लड़खड़ाया लेकिन आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं, जानिए वजह
रुपये ने डॉलर के मुकाबले अपनी कीमत गंवाई तो जरुर है। लेकिन दूसरी करेंसियों की तुलना में रुपये में मजबूती आई है

रुपया एक कारोबारी सत्र से दूसरे कारोबारी सत्र में लगातार गिर रहा है। इस समय डॉलर के मुकाबले रुपया 80 रुपये के अपने मनोवैज्ञानिक लेवल के आसपास चक्कर लगा रहा है। यह सच है कि डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से इंपोर्ट की जाने वाली चीजों की महंगाई बढ़ती है जिससे दूसरे मैक्रो इकोनॉमी फंडामेंटल पर निगेटिव असर पड़ता है।

लेकिन रुपये की अब तक की चाल पर नजर डालें तो भारत के नजरिए से तुलनात्मक रूप से यह काफी बेहतर रही है। दूसरे उभरते बाजारों और यहां तक की विकसित देशों की करेंसी पर नजर डालें तो वो रुपये की तुलना में डॉलर के मुकाबले कहीं ज्यादा टूटी हैं। इसका मतलब यह है कि रुपये ने डॉलर के मुकाबले अपनी कीमत गंवाई तो जरुर है। लेकिन दूसरी करेंसियों की तुलना में रुपये में मजबूती आई है।

इमर्जिंग मार्केट पैक पर नजर डालें तो रुपया मध्य में नजर आ रहा है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये का प्रदर्शन इंडोनेशिया और मलेशिया की मुद्राओं की तुलना में कमजोर रहा है लेकिन इन साउथ अफ्रीकन देशों की तुलना में मजबूत रहा है। इसके अलावा रुपये में हाल में आए करेक्शन से कई करेसिंयों के मुकाबले रुपये की ओवर प्राइसिंग तर्कसंगत हो गई है। यह भी रुपये के लिए एक अच्छी बात है।

ऐसे में हम कह सकते हैं कि रुपये की गिरावट से एक तरफ हमारी जेब पर कुछ अतिरिक्त बोझ बढ़ा है लेकिन यह भी ध्यान रहे कि यह एक ग्लोबल ट्रेंड है। जब भी कच्चे तेल और कमोडिटी की कीमतें बढ़ती है तो महंगाई बढ़ती है और दुनिया के तमाम देश जोखिम से बचने के लिए डॉलर की खरीदारी शुरु कर देते हैं। एक बार स्थितियां सामान्य होने पर डॉलर की खरीदारी थमेगी और रुपया फिर सामान्य स्तर पर लौटता नजर आएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें