Rupee Close Update- डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 77.24 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर अपने 20 साल के हाई से फिसला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया आज 77.24 पर खुला था। रुपया आज दिन के कारोबार में 77.17 से 77.31 के बीच घूमता रहा है और फाइनली यह कारोबार के अंत में यह पिछली क्लोजिंग से 10 पैसे की बढ़त के साथ 77.24 के स्तर पर बंद हुआ।
Rupee open Update- आज के शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होता नजर आया है। फिलहाल रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 77.17 के स्तर पर नजर आ रहा है। रुपये की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 77.31 के मुकाबले 77.24 के स्तर पर खुला था।
Finrex Treasury Advisors के अनिल कुमार भंसाली का कहना है कि आज बाजार की नजर अमेरिका के CPI रिपोर्ट पर रहेगी। जिससे डॉलर की महंगाई का पता चलेगा। इसके अलावा घरेलू CPI आकंड़े भी आने वाले है। उम्मीद है कि यह आंकड़ा 7.5 -8 फीसदी के बीच रह सकता है। RBI ने मंगलवार को रुपये को संभालने के लिए बाजार में हस्तक्षेप किया था।
बता दें कि मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 77.34 के स्तर पर सेटल हुआ था। इस बीच डॉलर इंडेक्स में कुछ नरमी आई है और यह 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 103.85 पर कारोबार कर रहा है। फॉरेक्स ट्रेडरों का कहना है कि घरेलू इक्विटी मार्केट की सुस्ती , क्रूड ऑयल की कीमतों में बढ़त और फॉरेन फंडों की तरफ से हो रही लगातार बिकवाली रुपये पर दबाव बना सकते है।
10 मई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,960.59 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,958.40 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
इक्विटी मार्केट की बात करें तो बाजार में बिकवाली का भारी दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 16100 बचाने की कोशिश में है। सेंसेक्स 500 प्वाइंट लुढ़का है। छोटे-मझोले शेयरों का बुरा हाल है। वहीं स्मॉल कैप 9 दिनों में 13 परसेंट तक गिरा है। बाजार में FMCG, IT, ऑटो शेयरों पर सबसे ज्यादा दबाव बना हुआ है। एनर्जी और मेटल शेयर संभलने की कोशिश में है।