रुस-यूक्रेन वार के शुरु होने के बाद पूरी दुनिया के शेयर बाजार बिकवाली के दबाव में नजर आए। इसमें भारतीय बाजार भी शामिल है। जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते ग्लोबल बाजार में आए इस दबाव के बावजूद भारतीय बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक है जिन्होंने अपने निवेशकों को पिछले 1 महीने के दौरान शानदार रिटर्न दिया है। Chennai Petroleum Corporation का स्टॉक एक ऐसा ही स्टॉक है। यह 2022 का मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ है। इस स्टॉक ने 1 महीने में 60 फीसदी का रिटर्न दिया है। जबकि इसी अवधि में निफ्टी 8 फीसदी और सेंसेक्स 7.80 फीसदी टूटा है।
Chennai Petroleum Corporation शेयर प्राइस हिस्ट्री
मिंट में प्रकाशित खबर के मुताबिक पिछले 1 महीने मे यह मल्टीबैगर स्टॉक एनएसई पर 178 रुपये से बढ़कर 284 रुपये पर आ गया है। इस अवधि में इसमें करीब 60 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। 2022 में अब तक इस स्टॉक में 175 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और यह 103 रुपये से बढ़कर 284 रुपये पर आ गया है। वहीं पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 145 फीसदी की छलांग मारता नजर आया है जबकि पिछले 1 साल में इस स्टॉक में 135 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।
Chennai Petroleum Corporation का वर्तमान मार्केट कैप 4,270 करोड़ रुपये है। मंगलवार को इसका ट्रेड वॉल्यूम 27,43,647 था जो इसके 20 दिन के औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम का लगभग आधा है। इसका 20 का औसत ट्रेडिंग वॉल्यमू 54,21,370 है। Chennai Petroleum Corporation की बुक वैल्यू प्रतिशेयर 200 के ऊपर है। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 321 रुपये प्रति शेयर हैजिसको इसने अभी पिछले हफ्ते ही हासिल किया था। वहीं इश स्टॉक का 52 वीक लो 94.45 रुपये का है।
2022 में दिया अल्फा रिटर्न
Chennai Petroleum Corporation ने साल 2022 में अल्फा रिटर्न यानी बेचमार्क इंडेक्स से बेहतर रिटर्न दिया है। 2022 में अब तक निफ्टी 8 फीसदी से ज्यादा टूटा है जबकि सेंसेक्स 7.80 फीसदी फिसला है। इसी तरह इस अवधि में बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 12 फीसदी से ज्यादा टूटा है जबकि बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 11.90 फीसदी फिसलाहै। जबकि इसी अवधि में यह स्टॉक 175 फीसदी का रिटर्न देते हुए 103 रुपये से बढ़कर 284 रुपये पर आ गया है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।