Rupee vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे कमजोर होकर 83.23 के स्तर पर बंद हुआ।हालांकि एशियाई करेंसी और इक्विटी बाजारों के कमजोर होने के बावजूद 26 अक्टूबर को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सपाट खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे कमजोर 83.19 के स्तर पर खुला था। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 83.18 के स्तर पर बंद हुआ। रुपये का डे हाई 83.24 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.19 पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 106.76 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर का डे हाई 106.79 पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे लो 106.53 पर नजर आ रहा है।