Get App

Rupee Vs Dollar: 18 पैसे मजबूत होकर 82.07 के स्तर पर बंद हुआ रुपया

डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज 3 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर खुला। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे मजबूत होकर 81.95 के स्तर पर खुला है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 82.25 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 82.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 13, 2023 पर 5:19 PM
Rupee Vs Dollar: 18 पैसे मजबूत होकर 82.07 के स्तर पर बंद हुआ रुपया
साउथ कोरिया करेंसी 1.03 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं मलेशिया करेंसी में 0.78 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपया आज 18 पैसे मजबूत होकर 82.07 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज 3 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे मजबूत होकर 81.95 के स्तर पर खुला था।  वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया कल 82.25 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे मजबूत होकर 82.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.04 के स्तर पर है जबकि डे लो 81.94 के स्तर पर है।

इस बीच जून महीने के दौरान अमेरिका में महंगाई में कमी देखने को मिली है। ये आंकड़ा 3.1% के अनुमान से नीचे 3% आया है। जिसमें बीते 2 साल की सबसे कम बढ़ोतरी देखने को मिली है। मासिक आधार पर इसमें 0.2% की बढ़त रही है, जोकि अनुमान से कम है।

वहीं भारत में जून महीने में कोर महंगाई दर मासिक आधार पर 5% से बढ़कर 5.1% रही है। जबकि, खुदर महंगाई दर में हल्की बढ़त देखने को मिली है। खाने-पीने की चीजें, दाल, सब्जियों की महंगाई बढ़ी है. हालांकि, बिजली और फ्यूल की महंगाई दर में गिरावट दिखी है।

दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले साउथ कोरिया करेंसी 1.03 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। वहीं मलेशिया करेंसी में 0.78 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं फिलिशिपियन पेसो में 0.68 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि इंडोनेशिया रुपिया में 0.65 फीसदी, ताइवान डॉलर 0.38 फीसदी, थाई बात में 0.14 फीसदी, हॉगकॉग डॉलर और सिंगापुर डॉलर में 0.05 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें