डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे कमजोर होकर 81.87 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया की शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे मजबूत होकर 81.71 पर खुला था। वहीं सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 81.82 के स्तर पर बंद हुआ था। बता दें कि आज डॉलर के मुकाबले रुपया 8 मई के ऊपरी स्तर पर खुला। रुपया करीब 10 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंचा। फिलहाल 11 बजे के आसपास रुपया 0.09 पैसे मजबूत होकर 81.74 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। रुपये का डे हाई 81.77 पर है जबकि डे लो 81.66 पर है।
इस बीच डॉलर इंडेक्स पर नजर डालें तो फिलहाल डॉलर 101.29 के स्तर पर नजर आ रहा है। डॉलर के डे हाई 101.43 पर है जबकि डे लो 101.23 पर है। वहीं दूसरी तरफ अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड स्पॉट 0.2% की बढ़त के साथ 1,958.20 डॉलर और गोल्ड फ्यूचर्स 0.1% की मामूली कमजोरी के साथ 1,959.90 डॉलर प्रति औंस पर नजर आया।
उधर कच्चे तेल में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। चीन में सप्लाई बढ़ने की उम्मीद और अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए हाल में लिए गए फैसलों के बाद क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी की उम्मीद है। ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब पाया गया। जबकि WTI क्रूड फ्यूचर्स भी 79 डॉलर के करीब नजर आया। इसके पिछले दिन दोनों इंडेक्स में करीब 2% तक की तेजी देखने को मिली थी, जोकि अप्रैल के बाद सबसे ऊपरी स्तर है।
विदेशी निवेशकों ने सोमवार को बिकवाली की है. वहीं घरेलू निवेशकों की ओर से कल खरीदारी देखने को मिली है। सोमवार को कैश मार्केट में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 83 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं। जबकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कल 935 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।